
Xiaomi अपनी ‘मी सीरीज़’ के आगामी स्मार्टफोंस Mi 10 और Mi 10 Pro पर काम कर रही है जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि ये फ्लैगशिप डिवाईस फरवरी महीने में टेक बाजार में उतारे जाएंगे। पिछले दिनों इस सीरीज़ के Xiaomi Mi 10 Pro स्मार्टफोन की रेंडर ईमेज लीक हुई थी जिससे फोन के डिजाईन का खुलासा हुआ था। वहीं अब सीरीज़ के दूसरे फोन Mi 10 की रियल लाईव ईमेज भी सामने आ गई है। एक शख्स द्वारा फोन की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिससे लॉन्च से पहले ही Xiaomi Mi 10 की लुक और इसके डिजाईन का खुलासा हो गया है।
Xiaomi Mi 10
शाओमी मी 10 की फोटोज़ को Techdroider नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इन्हें फोन की वास्तविक फोटो के रूप में शेयर किया गया है जिसमें Xiaomi Mi 10 को हाथ में पकड़े दिखाया गया है। हालांकि 91मोबाइल्स इन फोटोज़ में Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन होने की पुष्टि नहीं करता है लेकिन यदि यह वाकई में शाओमी मी 10 फोन है तो यह फोन ग्लॉस बॉडी, पंच-होल डिसप्ले और क्वॉड रियर कैमरे के साथ बाजार में एंट्री लेगा।
फोन की लुक की बात करें तो सामने आई फोटो में कथित Xiaomi Mi 10 को पंच-होल डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जो स्क्रीन के उपरी हिस्से पर बाईं ओर दी गई है। यह फोन कर्व्ड ऐज़ेज पर बना है तथा डिसप्ले दोनों साईड से बैक पैनल की ओर मुड़ी हुई है। डिसप्ले के उपर और नीचे की ओर मामूली सा बेजल दिया गया है। फोटो में शाओमी मी 10 मैटल व ग्लॉस बॉडी पर बना नज़र आ रहा है।
यह भी पढ़ें : POCO X2 आया सामने, 8जीबी रैम के साथ बेंचमार्किंग साइट पर हुआ लिस्ट
फोन का बैक पैनल काफी शाइनी है जहां उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में क्वॉड रियर कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में नीचे के दो सेंसर एक ही रिंग में लगे है जब्कि उपर के दो सेंसर अलग अलग प्लेस हैं। क्वॉड कैमरा सेटअप के बाईं ओर फ्लैश लाईट लगी हुई है। फोन के लोवर पैनल पर एक यूएसबी टाईप सी केबल भी नज़र आ रही है। सामने आई फोटो में फोन का सेटिंग मैन्यू खुला हुआ है जिसमें MIUI 11.0.2 भी दिखाई दे रहा है। फोन की लेग्वेंज चीनी होने के चलते अन्य चीजों को पढ़ना जरा मुश्किल है।
स्पेसिफिकेशन्स
सामने आए लीक्स के अनुसार शाओमी मी 10 को 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 6.5 इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्क्रीन इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगी। Xiaomi Mi 10 एंडरॉयड 10 के साथ ही क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट देखने को मिल सकता है। लीक में Xiaomi Mi 10 को तीन वेरिएंट्स में दिखाया गया है जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Mi 10 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन में Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एक कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का होगा। वहीं एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा जो डेफ्थ सेंसर या मैक्रो लेंस हो सकता है। लीक की मानें तो Mi 10 में 30x digital zoom देखने को मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए शाओमी मी 10 में 40वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। इस फोन को डुअल मोड 5जी और एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस बताया गया है।