
Realme ने पिछले महीने में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में बड़ी बैटरी और पावरफुल कैमरे से लैस नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च किया था। इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से ही इंडियन यूजर्स भी इस रियलमी फोन का इंतजार कर रहे थे, जो आज खत्म हो गया है। रियलमी ने अपने इस शानदार डिवाईस को आज भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया है। Realme 7i ने 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर मार्केट में एंट्री ली है जो आने वाली 16 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
लुक व डिजाईन
Realme 7i पंच-होल डिसप्ले डिजाईन के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ है। फोन स्क्रीन तीन साईड्स से जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर होल मौजूद है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है। फोन के बैक पैनल पर चौकोर शेप वाला रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर फिट है। रियलमी 7आई के रियर पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इसी तरह लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक, यूएसबी टाईप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल भी मौजूद है।
डिसप्ले
रियलमी 7आई को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले करता है। Realme 7i की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है, जो शानदार विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करती है वहीं कंपनी ने अपने इस फोन को पी2आई कोटेड भी रखा है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M31 Prime और Galaxy M31 में कितना है फर्क और क्या है समानता, देखें एक झलक
परफॉर्मेंस
Realme 7i स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी
रियलमी का यह नया फोन क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही B&W सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.1 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 13 अक्टूबर को होगा Apple का स्पेशल इवेंट, iPhone 12 सीरीज करेगी धमाकेदार एंट्री!
पावर बैकअप
Realme 7i को कंपनी द्वारा 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। रियलमी के अनुसार एक बार के फुल चार्ज में यह फोन 35 घंटे की कॉलिंग और 13 घंटे का गेम प्लेइंग टाईम देने की क्षमता रखता है। फोन को यूएसबी टाईप सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी व सिक्योरिटी
Realme 7i डुअल सिम स्मार्टफोन हैं जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ व जीपीएस के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी इस फोन में देखने को मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए के लिए जहां रियलमी 7आई के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता हैं।
वेरिएंट्स व कीमत
Realme 7i को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट को 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है और इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।





















