Samsung Galaxy M31 Prime और Galaxy M31 में कितना है फर्क और क्या है समानता, देखें एक झलक

Join Us icon

Samsung ने साल 2020 की शुरूआत में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन ने फरवरी महीने में भारतीय बाजार में एंट्री ली थी, जिसके बाद जुलाई में इसी सीरीज़ का में एक और शानदार फोन Samsung Galaxy M31s नाम के साथ जोड़ा गया था। वहीं अब सैमसंग इस सेग्मेंट का तीसरा फोन भी लाने की तैयारी में नज़र आ रही है जिसे Samsung Galaxy M31 Prime के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन काफी हद तक पहले लॉन्च हो चुके गैलेक्सी एम31 जैसा ही नज़र आ रहा है, इसीलिए हमनें जानने की कोशिश की है कि Samsung Galaxy M31 और Samsung Galaxy M31 Prime Edition में क्या अंतर देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy M31 Prime edition top features specifications before india launch

हूबहू होगी शक्ल

सबसे पहले लुक और डिजाईन की बात करें तो नया Samsung Galaxy M31 Prime बिल्कुल पहले वाले Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन जैसा ही नज़र आ रहा है। दोनों फोंस के फ्रंट पैनल पर छोटी ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। गैलेक्सी एम31 और गैलेक्सी एम31 प्राइम दोनों फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में है। कैमरा सेंसर्स और फ्लैश की प्लेसमेंट दोरों फोन में उल्टे L जैसी है। वहीं रियर पैनल पर लगे फिंगरप्रिंट सेंसर की शेप और साईड बटन्स भी Galaxy M31 Prime और Galaxy M31 में एक जैसे नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Samsung का पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S20 FE इंडिया में हुआ लॉन्च, OnePlus को मिलेगा सीधी टक्कर

फोटोग्राफी पावर

Samsung Galaxy M31 Prime Edition की बात पहले करें तो अमेज़न लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन क्चॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। इस सेंसर की अर्पचर क्षमता एफ/1.8 बताई गई है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाईड एंगल लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो दिए जाने की बात सामने आई है। रोचक बात है कि मार्केट में पहले से मौजूद Samsung Galaxy M31 का रियर कैमरा सेटअप भी इन्हीं सेंसर्स से लैस है। यानि यहां भी दोनों फोन एक समान है।

Samsung Galaxy M31 Prime edition top features specifications before india launch

सेल्फी शूट

अमेज़न इंडिया में बने Samsung Galaxy M31 Prime Edition के प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि यह फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन में भी 32एमपी का सेल्फी शूटर दिया गया है। अमेज़न पर बताया गया है कि गैलेक्सी एम31 प्राइम एडिशन का सेल्फी कैमरा स्लो-मो, 4के रिकॉर्डिंग और एआर डूडल व एआर ईमोजी जैसे फीचर्स से लैस होगा।

यह भी पढ़ें : Samsung के टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से कम

प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy M31 Prime Edition एंडरॉयड ओएस पर लॉन्च होगा जिसमें आक्टाकोर (2.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर कोर्टेक्स-A73 + 1.7गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर कोर्टेक्स-A53) प्रोसेसर के साथ 10नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट देखने को मिलेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी72 जीपीयू दिए जाने की बात सामने आई है। सैमसंग का मौजूदा गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन भी इसी एक्सनॉस चिपसेट पर रन करता है।

Samsung Galaxy M31 Prime edition top features specifications before india launch

रैम व स्टोरेज

Samsung Galaxy M31 Prime Edition को अमेज़न इंडिया पर 6 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है जो LPDDR4x RAM सपोर्ट करता है। वहीं फोन के दो स्टोरेज ऑप्शन इस लिस्टिंग में सामने आए हैं जिनमें 64 जीबी मैमोरी और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। इन दोनों वेरिएंट्स में मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी एम31 इस वक्त 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ ही 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S20 FE vs OnePlus 8 Pro: जानें किस फ्लैगशिप फोन में है ज्यादा दम

बैटरी की ताकत

गैलेक्सी एम31 की ही तरह Samsung Galaxy M31 Prime एडिशन को भी भारतीय बाजार में 6,000 एमएएच की बड़ी और पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर भी सपोर्ट करेगी। कंपनी के दावेनुसार यह फोन 48 घंटे का टॉक टाईम और 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम होगा। अच्छी बात है कि गैलेक्सी एम31 प्राइम के रिटेल बॉक्स में यूएसबी टाईप सी वाला 15वॉट का चार्जर भी साथ में दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M31 Prime edition top features specifications before india launch

कलरफुल होगा फोन

Samsung Galaxy M31 Prime Edition को लेकर जानकारी मिली है कि यह फोन Space Black, Midnight Blue और Iceberg Blue कलर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं गैलेक्सी एम31 मार्केट में सिर्फ ब्लू और ब्लैक कलर में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था।

उपरोक्त सभी डिटेल्स देखते हुए Samsung Galaxy M31 Prime Edition और Galaxy M31 स्मार्टफोन में काफी समानताएं नज़र आ रही है। हालांकि गैलेक्सी एम31 प्राइम एडिशन का डिसप्ले साईज़ अभी सामने नहीं आया है लिहाज़ा उसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं कीमत के मामले में भी आशा कर सकते हैं कि आने वाला एम31 प्राइम स्मार्टफोन बाजार में मौजूद गैलेक्सी एम31 की तुलना में कुछ हद तक सस्ते प्राइस पर लॉन्च हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here