Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आईं कीमत, डिटेल्स

Realme 9 Pro सीरीज के स्मार्टफोन यूरोप और भारत में 16 फरवरी को लॉन्च होने हैं। कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही Realme 9i स्मार्टफोन को भारत और वियतनाम में लॉन्च किया है। अब कंपनी Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रह रही है। टिपस्टर सुधांशू अंभोर ने ट्वीट कर रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ के वेरिएंट्स, कलर ऑप्शन और कीमत को लेकर जानकारी शेयर की है।
Realme 9i
सुधांशु ने ट्विट कर बताया कि Realme 9i स्मार्टफोन को यूरोप में दो वेरिएंट्स – 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज और 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 219 यूरो (करीब 18,700 रुपये) और 239 यूरो (करीब 20,500 रुपये) हो सकती है। इसके साथ ही इटली में इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 10 यूरो (करीब 850 रुपये) ज्यादा होगी। रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में पेश किया जाएगा।
Realme 9 Pro
Realme 9 Pro स्मार्टफोन को भी दो वेरिएंट्स 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। यूरोप में इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रम: 319 यूरो (करीब रुपये) और 349 यूरो (करीब रुपये) होगी। वहीं इटली में इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 10 यूरो (करीब 850 रुपये) महंगा होगा। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत में कोई अंतर नहीं होगा। Realme 9 Pro स्मार्टफोन को तीन कलर – मिडनाइट ब्लैक, सनराइज ब्लू और अरौरा ग्रीन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Tecno की बड़ी प्लानिंग, 8000 रुपये की कीमत में लॉन्च करेगा दमदार 6GB रैम वाला स्मार्टफोन
Realme 9 Pro+
Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन के यूरोप कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 379 यूरो (करीब रुपये) में पेश किया जा सकता है। वहीं कुछ यूरोपियन मार्केट में यह फोन 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज के साथ भी पेश किया जा सकता है। इटली की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो ऑप्शन 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इटली में इन दोनों वेरिएंट की कीमत यूरो 399 (करीब रुपये) और 439 यूरो (करीब रुपये) में पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, सनराइज ब्लू और अरौरा ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Nokia G21 स्मार्टफ़ोन Unisoc T606 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 4GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें क़ीमत और फ़ुल स्पेसिफिकेशन्स