Realme Book का खत्म होगा इंतजार, इस दिन लॉन्च होगा रियलमी का दमदार लैपटॉप

Join Us icon

Realme मार्केट में अपना दबदबा बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है। ओप्पो के सब ब्रांड से शुरू हुआ रियलमी का सफ़र अब इंडिपेंडेंट ब्रांड के मुक़ाम पर पहुंच चुका है। रियलमी स्मार्टफ़ोन के साथ साथ स्मार्टवॉट, वीयरेबल, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट गैजेट्स मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रियलमी के लैपटॉप का रियलमी फ़ैन्स को काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार है। कंपनी ने चीन में सोशल मीडिया साइट Weibo पर ऑफिशियली यह जानकारी दी है कि कंपनी का अपकमिंग लैपटॉप Realme Book चीन में 18 अगस्त को पेश किया जाएगा।

Realme Book launch date

Realme Book को कंपनी चीन में अपनी Realme 828 fan festival इवेंट के दौरान पेश करेगी। इसकेसाथ ही कंपनी अपने पहले टैबलेट से भी पर्दा उठा सकती हैं। रियलमी का टैबलेट Realme Pad नाम से मार्केट में एंट्री करेगा। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि Realme Pad टैबलेट को कंपनी 18 अगस्त को Realme Book के साथ लॉन्च करेगी।

Realme Book : शानदार होगा डिजाइन

रियलमी के लैपटॉप के ऑफिशियल पोस्टर से कंपनी के अपकमिंग Realme Book के डिजाइन के बारे में काफी जानकारी मिलती है। रियलमी का यह लैपटॉप मैटेलिक चैसिस और स्लिम बैजल के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इस लैपटॉप में बैकलिट की-बोर्ड और बड़े साइज का ट्रैकपैड दिया जाएगा। इसके साथ ही इस लैपटॉप में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि कंपनी Realme Book को चीन में कितने मॉडल में पेश करेगी।

Realme Book

रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने कंपनी ने अपकमिंग लैपटॉप के एक मॉडल Realme Book Slim को टीज किया है। रियलमी के इस लैपटॉप Realme Book Slim काफी हल्का है। रियलमी के इस लैपटॉप का वजन मात्र 1.3 kg है। यह भी पढ़ें : Airtel ने पहले सर्विस को बंद करने का भेजा मैसेज फिर मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

Realme Book : स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी के अपकमिंग लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये Intel 11th gen Core i5-1135G7 प्रोसेसर के साथ पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही इस लैपटॉप में कंपनी 14-इंच की 2K डिस्प्ले ऑफर करेगी। रियलमी के अपकमिंग लैपटॉप 16GB की DDR4 RAM, 512GB स्टोरेज, Intel Xe ग्राफिक्स और 54Wh बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश कर रही है। इसके साथ ही रियलमी के लैपटॉप Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेंगे।

रियलमी के लैपटॉप के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें Harman Kardon स्पीकर, ट्रिपल माइक्रोफोन, दो USB-C 3.1 स्लॉट, USB 3.2 Gen 1 पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया जा सकता है। क़ीमत की बात करें तो रियलमी के लैपटॉप भारत में 55,000 रुपये की क़ीमत में पेश किये जा सकते हैं। यह भी पढ़ें : Vivo X60 Pro Plus स्मार्टफोन दमदार Snapdragon 888 Plus चिपसेट और 50MP कैमरा से होगा लैस

लेटेस्ट वीडियो : देसी Micromax IN 2B का पबजी और बैटरी टेस्ट

News Source – Gizmochina

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here