Samsung और Xiaomi के बाद Realme भी लॉन्च करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, कुछ ऐसा होगा डिजाइन

Join Us icon

Realme ने हाल में ही ऐलान किया है कि वह अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन कैटगरी में एंट्री करेगा। रियलमी अपने अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन को अगले साल तक लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस फोन को करीब 60 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही रियलमी को लेकर खबर है कि कंपनी 2022 तक एक और कैटगरी में एंट्री कर सकती है। Realme ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन और अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा डिवाइस को टीज किया है। लॉन्च से ठीक पहले अपकमिंग Realme GT 2 Fold स्मार्टफोन के डिजाइन के रेंडर शेयर किए हैं। यहां हम आपको Realme GT 2 Fold के डिजाइन, फीचर और दूसरी लीक जानकारी के बारे में बता रहे हैं।

Realme GT 2 Fold का डिजाइन

Realme ने फिलहाल अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च टाइमलाइन को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन, Realme GT 2 Fold स्मार्टफोन का डिज़ाइन लीक हो गया है। रियलमी के फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन के स्कैच 91Mobiles ने लीक किए हैं। रियलमी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन का फ़ोल्ड मैकेनिज्म Galaxy Z Fold 3 की तरह होगा।

chase-teasing-realme-gt-2-fold-and-under-display-camera-phone

Realme GT 2 Fold के स्कैच में 8-इंच का फोल्डेबल स्क्रीन दिया जाएगा। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया जाएगा। फ़िलहाल डिस्प्ले की रिफ़्रेश रेट के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि उम्मीद है कि Realme के फोल्डेबल स्मार्टफोन में 120Hz रिफ़्रेश रेट डिस्प्ले दी जाएगी।

इस स्मार्टफोन की आउटर डिस्प्ले 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले है। इसके टॉप राइट कॉर्नर में पंच होल कटआउट दिया जाएगा। Realme के अपकमिंग फोल्डेबल फ़ोन GT 2 Fold में अंडर डिस्प्ले फ़्रंट कैमरा दिया जाएगा। अंडर-स्क्रीन कैमरा टेक्नोलॉजी फ़िलहाल डेवलपमेंट फ़ेज़ में है ऐसे में हाई क्वालिटी इमेज की उम्मीद नहीं की जा सकती है। यह भी पढ़ें : Motorola मिड रेंज सेगमेंट में Moto G71 की लॉन्चिंग से करेगा धमाका, सस्ते में मिलेंगे दमदार फ़ीचर्स

रियलमी के इस फोल्डेबल फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। ये कैमरा सेंसर वाइड और अल्ट्रवाइड एंगल इमेज कैप्चर करेंगे। रियलमी के इस स्मार्टफ़ोन में साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। रियलमी के इस फ़ोन की ज़्यादा जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आ पाई हैं। यह भी पढ़ें : Xiaomi जल्द लॉन्च करेगा सस्ता फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Snapdragon 870 चिपसेट और 67W फास्ट चार्ज से होगा लैस

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here