Xiaomi इन दिनों अपने बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में शाओमी के दो स्मार्टफ़ोन मॉडल नंबर 2201123C और 2112123AC सर्टिफिकेशन साइट में स्पॉट किए गए थे। अब इनमें से एक मॉडल नंबर 2112123AC वाला स्मार्टफोन चीन में TENAA सर्टिफिकेशन में लिस्ट किया गया है। TENAA की लिस्टिंग से शाओमी के इस स्मार्टफोन की बड़ी हाईलाइट्स जैसे Snapdragon 870 SoC और 67W फास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर सामने आए हैं। हाल में ही Xiaomi 12, 12 Pro और 12 Ultra स्मार्टफोन के नाम L2, L1A, और L1 के रूप में सामने आए थे। इसके साथ ही Redmi K50 सीरीज़ के स्मार्टफोन L10, L10A, L11, और L11R नाम से लॉन्च किए जा सकते हैं।
रूमर्स की माने तो शाओमी मॉडल नंबर 2112123AC स्मार्टफोन L3A वेरिएंट हो सकता है। यह स्मार्टफोन Xiaomi 12 लाइनअप का Xiaomi 12 Mini हो सकता है। शाओमी का यह स्मार्टफ़ोन Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल शाओमी के इस स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
#Xiaomi 2112123AC 5G appears on TENAA certification.
– Snapdragon 870
– 67 watt charging pic.twitter.com/3uSshpZKRP— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 16, 2021
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने अपकमिंग Xiaomi स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। शाओमी का यह स्मार्टफ़ोन Snapdragon 870 और 67W चार्जिंग और बेहतर कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। मुकुल शर्मा ने बताया है कि यह फ़ोन ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही यह फ़ोन भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह अभी यह साफ नहीं है कि मॉडल नंबर 2112123AC वाला फोन वह है जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है या यह कुछ और है। यह Xiaomi 12 Mini हो सकता है, लेकिन कोई भी फ़िलहाल मॉडल नंबर 2112123AC या Xiaomi 12 Mini स्मार्टफ़ोन को लेकर किसी तरह का संबंध स्थापित नहीं कर पाया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, सामने आई सभी स्पेसिफिकेशन्स
[Exclusive] I can now confirm that Xiaomi is soon launching a new phone with Snapdragon 870 processor, 67W fast charging, and a pretty “aggressive” camera setup in the global market. Though Indian launch is not confirmed, we can expect it to come to India as well.#Xiaomi
— Mukul Sharma (@stufflistings) November 16, 2021
शाओमी को लेकर यह बात तो सभी जानते हैं कि कंपनी जल्द ही अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाला है। नई रिपोर्ट में Xiaomi 12 Ultra Enhanced Edition स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है जो कि 12 Ultra हो सकता है जो कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जा सकता है। ख़बरों की माने तो यह अपकमिंग Redmi K50 सीरीज का स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11T 5G भारत में 30 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत