65W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ Realme GT2 5G फोन लॉन्च, इसमें है 12GB RAM की ताकत

Join Us icon

Realme GT 2 series आज टेक मार्केट में एंट्री ले चुकी है। कंपनी ने इस सीरीज़ के तहत दो नए 5G Phone लॉन्च किए हैं जिन्होंने realme GT 2 और realme GT 2 Pro नाम के साथ बाजार में दस्तक दी है। ये दोनों रियलमी फोन फिलहाल चीनी में लॉन्च किए गए हैं जो आने वाले दिनों में इंडिया समेत अन्य बाजारों में दस्तक देंगे। रियलमी जीटी 2 की फुल डिटेल जहां आगे दी गई है वहीं रियलमी जीटी 2 प्रो के बारे में सबकुछ जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Realme GT 2 की स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह एक एमोलेड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। Realme GT 2 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.6 प्रतिशत का है तथा यह फोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह भी पढ़ें : इंडिया आया 5,000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला Vivo का ये धांकड़ फोन, जानें क्या है प्राइस

Realme GT 2 एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 3.0 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह रियलमी फोन एड्रेनो 660 जीपीयू सपोर्ट करता है। रियलमी जीटी 2 को LPDDR5 RAM और UFS 3.1 ROM से लैस किया गया है।

Realme GT 2 series 5g phones launched know specs price sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स776 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.5 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 सेंसर सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन 11 जनवरी को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स होगी बेहद भयंकर!

Realme GT 2 5G फोन है जिसमें 4जी एलटीई को भी चलाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां रियलमी जीटी 2 में ​इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,500एमएएच की डुअल बैटरी दी गई है जो मिलकर 5,000एमएएच की पावर प्रदान करता है। साथ ही यह रियलमी फोन 65वॉट स्मार्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Realme GT 2 की कीमत

रियलमी जीटी 2 5जी फोन चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो चीन में इस फोन को 2599 युआन की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 30,500 रुपये के करीब है। Realme GT 2 चीन में Master Sen, Master Paper, Titanium blue और Forged black कलर में लॉन्च हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here