
Realme ने आख़िरकार भारत में अपना पहला टैबलेट Realme Pad को लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने इस टैबलेट को भारत में Realme 8i और Realme 8s स्मार्टफ़ोन के साथ पेश किया है। रियलमी पिछले काफ़ी समय से टैबलेट को टीज कर रही थी। Realme Pad को कंपनी ने मीडिया टेक के Helio G80 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। रियलमी के इस टैबलेट में मैटेलिक बॉडी के साथ 10.4 इंच की शानदार WUXGA+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजलूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। इसके साथ ही रियलमी के इस टैबलेट में 7100mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यहां हम आपको रियलमी के लेटेस्ट टैबलेट Realme Pad के फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और क़ीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Realme Pad : डिजाइन और डिस्प्ले
रियलमी ने अपने टैबलेट Realme Pad को स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया है। रियलमी के टैबलेट को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्यूमिनियम बॉडी के साथ पेश किया गया है। रियलमी के टैब को एज कटिंग डिजाइन के साथ पेश किया है। इस टैबलेट के रियर पैनल में सिंगल कैमरा दिया है। रियलमी पैड की मोटाई सिर्फ 6.4mm और वजन 440 ग्राम है। इस टैबलेट में स्लिम बैजल के साथ 10.4 इंच का WUXGA+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2000X1200 पिक्सल और बॉडी टू स्क्रीन रेश्यो 82.5 प्रतिशत है।
Realme Pad : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
Realme Pad को कंपनी ने मीडियाटेक के Helio G80 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। Realme Pad टैबलेट में 7100mAh की बैटरी दी गई है। इस टैब को 18W क्विक चार्ज और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। रियलमी का दावा है कि यह टैब सिंगल चार्ज में 12 घंटे का वीडियो व्यूविंग और 65 दिनों का स्टेंडबाई बैकअप देता है। Realme Pad के फ्रंट और रियर में 8MP का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। Realme Pad में चार स्पीकर दिए गए हैं जो Dolby Atmos और एडेप्टिव सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी के टैब Android 11 पर आधारित स्पेशल Realme UI पर रन करता है जो कि खास तौर पर टैबलेट के लिए डिजाइन किया गया है। यह टैबलेट दो कलर ऑप्शन – रियल ग्रे और रियल गोल्ड कलर में पेश किया गया है।
Realme Pad : कीमत
Realme ने अपने लेटेस्ट टैबलेट को तीन वेरिएंट में पेश किया है। Realme Pad का बेस वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi दिया गया है। इस वाई-वाई वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी LTE कनेक्टिविटी के साथ दो वेरिएंट पेश किए हैं। इनमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। Realme Pad की पहली सेल 16 सितंबर को फ्लिपकार्ट, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी। फिलहाल रियलमी ने वाई-फाई वेरिएंट की सेल डेट का ऐलान नहीं किया है। यह भी पढ़ें : रियलमी का बड़ा धमाका, इंडिया में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर वाला Realme 8S 5G





















