
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2020 टेक शो में पहली बार Realme ने हिस्सा लिया और अपने कई नए अपकमिंग प्रोडक्ट्स की घोषणा की। रियलमी ने इस इवेंट में दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ ही Realme Narzo 20 सीरीज़ स्मार्टफोन का भी ऐलान किया है। नार्ज़ो 20 सीरीज़ को लेकर काफी समय से जानकारी व लीक खबरें सामने आ रहीं थीं। वहीं, कंपनी ने इस नई सीरीज की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीनों में इस पेश कर दिया जाएगा। रियलमी की इस लेटेस्ट सीरीज़ के साथ स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच और TWS इयरफोन्स की भी घोषणा की गई है।
जल्द लॉन्च होगी Realme 20 सीरीज
हालांकि, इवेंट में पेश किए गए इन नए प्रॉडक्ट्स के बारे में कंपनी ने बहुत कम जानकारी दी है। वहीं, अगर बात करें Realme Narzo 20 की तो यह इस साल मई में लॉन्च की गई Realme Narzo 10 सीरीज़ का ही फॉलोअप होगी। इसे भी पढ़ें: Realme 7 सीरीज़ लॉन्च के अगले ही दिन कंपनी ने कम किए Realme 6 और Realme 6i के दाम, जानें नया प्राइस
Realme Narzo 20 और Narzo 20 Pro होंगे लॉन्च
गौरतलब है कि पिछले महीने एक टिप्सटर ने भी दावा किया था कि रियलमी की नई नार्जो 20 सीरीज के अंदर Realme Narzo 20 और Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन को पेश करने के लिए कंपनी तैयारी कर रही है। वहीं, टिप्सटर के अनुसार नार्ज़ो 20 सीरीज़ को पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर लीक में कोई खुलासा नहीं हुआ था।
रियलमी वॉच एस प्रो
IFA 2020 में रियलमी ने अपने स्मार्टफोन के साथ ही अपकमिंग स्मार्टवॉच रियलमी वॉच एस प्रो का भी ऐलान किया है। आईएफए 2020 में आयोजित इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि इस वॉच को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। Realme Watch S Pro में एक गोल डायल और एमोलेड डिसप्ले से लैस होगी। इसे भी पढ़ें: कम कीमत में 6 कैमरे, 8GB रैम और 4500mAh बैटरी के साथ आया ये फोन, Xiaomi-Realme को मिलेगी चुनौती
रियलमी 55-इंच स्मार्ट टीवी
रियलमी ने ऐलान किया कि वह अपने टीवी पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए जल्द ही 55 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी। बता दें कि इससे पहले भी रियलमी द्वारा 55 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च किए जाने की खबरें आ चुकी हैं। जून में रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा था कि कंपनी जल्द ही फ्लैगशिप 55 इंच स्मार्ट टीवी पेश करेगी। फिलहाल अभी कंपनी के पास 32 इंच और 43 इंच के स्मार्ट टीवी मौजूद हैं।
इन प्रोडक्ट्स की भी हुई घोषणा
बता दें कि टीवी, वॉच और स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने आईएफए 2020 में रियलमी स्मार्ट कैम 360, रियलमी स्मार्ट बल्ब और कई दूसरे स्मार्ट AIoT प्रॉडक्ट्स को भी पेश किया, जिन्हें जल्द पेश किया जाएगा। कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए हमें इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च का इंतजार करना होगा।



















