3जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ रियलमी यू1 का नया वेरिएंट, कीमत होगी 10,999 रुपये

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/12/Realme-U1-Design-8.jpg

रियलमी को लेकर कल ही हमने एक खबर लिखी थी​ जिसमें बताया गया था कि कंपनी अपनी ‘यू सीरीज़’ को अपग्रेड करने की तैयारी में है। ​कंपनी के एक ट्वीट के बाद चर्चा हो रही थी कि रियलमी या तो रियलमी यू1 का एक नया वेरिएंट लेकर आएगी या ​फिर नया मॉडल रियलमी यू2 नाम के साथ लॉन्च करेगी। वहीं आज तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कंपनी ने बता दिया है कि रियलमी यू1 का ही नया वेरिएंट भारतीय बाजार में दस्तक दे रहा है जो 3जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। रियलमी यू1 का यह नया वेरिएंट आने वाली 10 अप्रैल को भारत में अपनी पहली फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा।

रियलमी यू1 प्राइज़ और वेरिएंट्स

नए वेरिएंट लॉन्च के बाद रियलमी यू1 भारत में कुल तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। सबसे पहले फोन के नए वेरिएंट की बात करें तो यह 3जीबी रैम मैमोरी से लैस है जो 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस नए वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन के पुराने वेरिएंट्स की बात करें तो रियलमी यू1 का सबसे बड़ा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह रियलमी यू1 का सबसे छोटा वेरिएंट 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की मैमोरी सपोर्ट करता है। यह वेरिएंट 9,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

रियलमी यू1 स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी यू1 की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके उमरी हिस्से में ‘यू’ शेप वाली ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। यह फोन 6.3-इंच की फुलएचडी+ ​डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। फोन की नॉच में ही सेंल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : चालान कटने से बचाएगा सैमसंग का यह फोन, लिमिट से ज्यादा शराब पी तो देगा चेतावनी

यह फोन कलर ओएस 5.2 आधारित एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया है जो 2.1 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी70 पर रन करता है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी72 जीपीयू दिया गया है। वहीं फोन के दोनों वेरिएंट्स की स्टोरेज को कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रियलमी यू1 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के दोनों ही कैमरा सेटअप बोका इफेक्ट सपोर्ट करते हैं।यह भी पढ़ें : मार्केट में धूम मचाने आ रहा Galaxy Note 10, 4 रियर कैमरा और डुअल स्क्रीन के साथ होगा लॉन्च

रियलमी यू1 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रियलमी यू1 में ओटीजी सपोर्ट के साथ 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। रियलमी यू1 एम्बिशियस ब्लैक, ब्रेव ब्लू और फैरी गोल्ड कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।