
इसी महीने 4 मार्च को Realme GT फोन को चीन में लॉन्च किया जाना है। यह कंपनी का हाई एंड गेमिंग फोन कहा जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी के एक और फोन की जानकारी आने लगी है। खबर के अनुसार कंपनी जल्द ही Realme X9 Pro को लॉन्च की सकती है। यह फोन भारत लॉन्च हुए रियलमी एक्स7 का ही अपग्रेड संस्करण है। माना जा रहा है कि इस फोन के माध्यम से कंपनी यूजर्स को गेमिंग सेग्मेंट में ज्यादा च्वाइस देने की कोशिश करेगी। रियलमी जीटी जहां क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट आधारित फोन होगा वहीं Realme X9 Pro को mediatek dimensity प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है।
Realme X9 Pro स्पेसिफिकेशन
रियलमी एक्स9 के बारे में आज पहली लीक आई है। चीनी वेबसाइट WHYLAB ने सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर पोस्ट किया है। इस खबर को हमने 91मोबाइल्स इंंगलिश ने सबसे पहले प्रकाशित की है। दी गई जानकारी के अनुसार यह फोन mediatek dimensity 1200 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके साथ ही फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.4 इंच की FHD+ (2400 X 1080 Pixels Resolutions) स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसमे पंच होल डिसप्ले दिया जा सकता है। खास बात कही जा सकती है कि इसमें 120hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन हो सकती है और एंडराॅयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया जै सकता है।
पंच होल फुल एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसे भी पढ़ें: न्यू Jio Phone ऑफर: कंपनी दे रही है 2 साल तक सबकुछ फ्री लेकिन चुकाने होंगे इतने पैसे
आज हो लीक सामने आई है उसके अनुसार रियलमी एक्स9 प्रो में 4,500 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी और कंपनी इसे 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ पेश कर सकती है। इसके साथ ही आपको ताकतवर कैमरा भी देखने को मिल सकता है। रियलमी 8 की तरह इसे भी 108 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन में OS Update से होते हैं ये 5 बड़े फायदे, जानें
Realme X9 Pro के नाम की जानकारी तो पहले ही आ गई थी लेकिन यह पहली बार है जब इतने बड़े तौर पर इस फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर लीक आई है। हालांकि यह फोन कब लॉन्च होगा इस बारे में तो अब तक कोई खास सूचना नहीं है लेकिन जैसा कि मालूम है 2020 में नवंबर में कंपनी ने रियलमी एक्स सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया था। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि जल्द ही इस फोन को चीन में पेश किया जा सकता है। भारत में आने के लिए इसे अभी थोड़ा समय लग सकता है।


















