स्मार्टफोन में OS Update से होते हैं ये 5 बड़े फायदे, जानें

Join Us icon

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो फिर अक्सर आपको अपने फोन में OS Update का मैसेज आता होगा। कुछ लोग तो इस अपडेट को काफी गंभीरता से लेते हैं और तुरंत अपडेट को अंजाम देते हैं। परंतु ज्यादातर लोग अपडेट की अनदेखी कर अपने फोन के उपयोग में मस्त रहते हैं। हालांकि अधिकांश मोबाइल यूजर इसलिए अपने फोन को अपडेट नहीं करते क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा डाटा की खपत होती है। परंतु आप यह नहीं जानते कि फोन में अपडेट की अनदेखी कर आप अपने लिए खतरा मोल लेते हैं। इतना ही नहीं आप अपने फोन के परफॉर्मेंस को भी डाउनग्रेड करते हैं। 1GB या 2GB डाटा के लिए आप फोन के साथ खिलवाड़ करते हैं।  चलिए आज मैं आपको स्मार्टफोन में अपडेट के ऐसे ही 5 बड़े फायदों को बताता हूं।

OS अपडेट के फायदे

  1. सिक्योरिटी अपडेट
  2. फीचर इनहांस करना
  3. ऑपरेटिंग तेज करना
  4. कमियों को दूर करना
  5. आसान उपयोग

1. सिक्योरिटी अपडेट

फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) या सॉफ्टवेयर किसी का भी अपडेट आता है तो उसमें सिक्योरिटी से संबंधित खामियों को दूर किया जाता है और सिक्योरिटी को पुख्ता किया जाता है।

जानें फोन को चार्ज करने का सही तरीका

2. फीचर इनहांस करना

आपने गौर किया होगा कि पुराने एंडरॉयड फोन और नए Android Phone के फीचर में काफी अंतर होते हैं। इतना ही नहीं Whatsapp की भी यदि पहले से तुलना करते हैं तो काफी अडवांस हो गया है। आपको लगता होगा कि यह फोन का फीचर है जबकि ऐसा नहीं है। यह सब सॉफ्टवेयर की वजह से होता है। साॅफ्टवेयर में अपडेट के माध्यम कंपनियां हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम या ऐप्लिकेशन में नए-नए फीचर्स जोड़ती हैं। इसलिए अपने फोन को जरूर अपडेट करें।

iphone-feature 91mobiles

3. ऑपरेटिंग तेज करना

ओएस या ऐप्ल्किेशन अपडेट में कंपनी इस बात की भी कोशिश करती है कि सॉफ्टवेयर को तेज किया जा सके। जिससे कि उपभोक्ता आसान और कम समय में ही ऐप्लिकेशन का उपयोग कर सके। वहीं अपेडट में साॅफ्टवेयर को नए हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के कंपैटिबल भी बनाने की कोशिश की जाती है। ताकि भविष्य में यदि फोन या सिस्टम के हार्डवेयर में किसी तरह का बदलाव हो तो साॅफ्टवेयर रन कर सके।

जानें एंडरॉयड स्मार्टफोन के 5 बेहद ही जरूरी फीचर्स

4. कमियों को दूर करना

अक्सर लोग शिकायत करते नजर आते हैं कि फलां एप्लिकेशन फोन में कार्य नहीं कर पा रहा है या एप्लिकेशन बार—बार क्रैश हो रहा है। ये सारी परेशानियों पर आॅपरेटिंग सिस्टम निर्माता या ऐप्लिकेशन निर्माता कंपनियां इन चीजों पर नजर बनाये रखती हैं। ऐसे में सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से इसे दूर किया जाता है। ऐप्लिकेशन में आ रहे ऐरर को दूर कर फंक्शनालिटी को बेहतर किया जाता है।

5. आसान उपयोग

किसी भी ओएस और सॉफ्टवेयर का उपयोग पर कंपनियां करीबी नजर बनाये हुए होती हैं और उनकी कोशिश होती है कि सिस्टम को आसान बनाया जा सके जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इससे जुड़ सकें और उन्हें परेशानी न हो। यही वजह है कि साॅफ्टवेयर निर्माता समय-समय पर अपडेट देते हैं।

No posts to display