Xiaomi Redmi 8 हुआ ब्लास्ट, रेडमी यूजर हो जाएं सावधान

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/07/Redmi-8-Blast-.jpeg

Xiaomi smartphone blast: Xiaomi द्वारा पिछले साल Redmi 8 स्मार्टफोन को लो बजट कैटेगरी में लॉन्च किया गया था। कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स से लैस इस फोन को यूज़र्स का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन हाल ही में एक यूज़र के साथ इस फोन का अनुभव अच्छा साबित नहीं हुआ। जी हां, सामने आई रिपोर्ट के अनुसार एक यूजर के Redmi 8 में ब्लास्ट हो गया। यह ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि इससे फोन के परखच्चे उड़ गए। साथ ही चार की साल की मासूम बच्ची भी घायल हो गई। हालांकि, शाओमी के फोन में आग लगने का मामले इससे पहले मई में सामने आया था। मई में Redmi 9 सीरीज के फोन में आग लगने की खबर ट्विटर पर एक यूजर द्वारा शेयर की गई थी।

क्या था पूरा मामला

अभिषेक यादव के ट्विट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया कि मिस्टर सिंघ नाम के व्यक्ति के पास रेडमी 8 फोन था, जिसमें अचानक आग लग गई, जिससे उनके घर में मौजूद 4 साल की बच्ची भी घायल हो गई। इसके बाद जब यूजर फोन लेकर सर्विस सेंटर पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने फोन ब्लास्ट होने के पीछे यूजर की गलती बताते हुए फोन ठीक करने में आने वाले खर्च का 50 प्रतिशत हिस्सा मांगा। इसे भी पढ़ें: Redmi फोन में लगी आग, जानें क्या है पूरा मामला

Xiaomi ने दिया नया फोन

हालांकि, बाद इस यूजर के ट्विट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अभिषेक यादव ने जानकारी दी है कि यूजर को कंपनी ने Redmi 8 की जगह Redmi 9 फोन दे दिया है। यूजर को यह फोन बिल्कुल फ्री दिया गया है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस ट्विट पर कोई रिप्लाई नहीं है।

सैमसंग के फोन से शुरू हुई ब्लास्ट की कहानी

कंपनी ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही उसने विस्फोट के पीछे के कारणों को स्वीकार किया है। कुछ साल पहले जब सैमसंग गैलेक्सी S7 को इसी समस्या का सामना करना पड़ा था, तो अधिकांश एयरलाइनों ने उड़ान के दौरान स्मार्टफोन के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया था। इसे भी पढ़ें: Vivo फोंस में लगी ऐसी भयानक आग कि एयरलाईन्स ने कर दिया कंपनी को बैन

यहां देखें: Poco M3 Pro Unboxing

फोन में नहीं लगेगी आग, बिल्कुल न करें ये गलती

  1. ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर का करें रुख: फोन में कोई खराबी आने पर लोकल शॉप्स पर रिपेयर नहीं करना चाहिए। हमेशा ऑथेंटिक सर्विस सेंटर पर फोन रिपेयर कराएं क्योंकि वहां आपको ओरिजनल पार्ट्स भी मिल जाते हैं।
  2. सीधे धूप में फोन को न रखें: फोन को कभी सीधी धूप में रखकर चार्ज न करें। ऐसा करने से फोन की स्क्रीन तो खराब होती ही है साथ ही उसमें आग लगने की आशंका भी काफी बढ़ जाती है।
  3. ओरिजिनल चार्जर करें इस्तेमाल: ज्यादातर यूजर्स फोन का ओरिजिनल चार्जर खराब होने पर लोकल चार्जर का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन, फोन के लिए यह घातक हो सकता है। हमेशा अपने फोन का ओरिजिनल चार्जर ही इस्तेमाल करें। नकली या किसी दूसरे फोन का चार्जर बैटरी और फोन दोनों के लिए हानिकारक है।
  4. फोन में लगाए ओरिजिनल बैटरी: फोन में मिलने वाली ओरिजिनल बैटरी के खराब होने के बाद गलती से भी इसमें नकली या लोकल बैटरी न लगाएं। लोकल बैटरी का इस्तेमाल करना फोन में आग लगने का एक बड़ा कारण हो सकता है।