210W फास्ट चार्जिंग और 200MP कैमरा! ऐसी ताकत के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 12 Explorer Edition

Join Us icon

Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+ और Redmi Note 12 Explorer Edition स्मार्टफोन लॉन्च हो गए हैं। Xiaomi के साथी रेडमी ब्रांड ने ये तीनों ही मोबाइल फोन अपनी होम मार्केट में चीन में लॉन्च किए हैं जो बेहद ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आए हैं। इन स्मार्टफोन लॉन्च के साथ Redmi Note 12 Pro series ने भी टेक मंच पर दस्तक दे दी है। रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन इसमें सबसे ताकतवर डिवाईस है जिसकी डिटेल्स आगे दी गई है।

Redmi Note 12 Explorer Edition डिस्प्ले

रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। Redmi Note 12 Explorer Edition में 900निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10+ और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Xiaomi Redmi Note 12 Explorer Edition launched in india check price and specifications

Redmi Note 12 Explorer Edition कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.65 अपर्चर वाला 200 मेगापिक्सल का सैमसंग एचपीएक्स सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। Redmi Note 12 Explorer Edition 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: 14 हजार के बजट में लॉन्च हुआ नया Redmi Note 12 5G फोन, स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स भी हैं कमाल

Redmi Note 12 Explorer Edition प्रोसेसर

रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है। यह रेडमी मोबाइल 5जी और 4जी दोनों पर काम करता है। Redmi Note 12 Explorer Edition में 8 जीबी तक की रैम मैमोरी और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह भी पढ़ें: 200MP Camera और 5000mAh Battery के साथ लॉन्च हुए Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro Plus, अब होगा असली खेला

Redmi Note 12 Explorer Edition बैटरी

रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन की सबसे ज्यादा चर्चा इसकी चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर ही हो रही है। यह स्मार्टफोन 210वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Redmi Note 12 Explorer Edition में 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 210W fast charging support के चलते सिर्फ 9 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत तक यानी फुल चार्ज हो जाती है।

Xiaomi Redmi Note 12 Explorer Edition launched in india check price and specifications

Redmi Note 12 Explorer Edition कीमत

रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन टेक मंच पर सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल फोन में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 2,399 युआन यानी भारतीय करंसी अनुसार 27,200 रुपये के करीब है। चीन में Redmi Note 12 Explorer Edition स्मार्टफोन को ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here