Jio ने दिया एक और झटका, इस प्लान की वेलिडिटी घटाकर कर दी 24 दिन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/08/JIo-1.jpg

Reliance Jio ने लंबे समय तक अपने यूजर्स को फ्री सर्विस और बेहद ही कम टैरिफ पर बेनिफिट्स दिए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से Jio अपने कड़े फैसलों और अप्रत्याशित फैसलों के चलते टेलीकॉम यूजर्स की निंदा का शिकार हुई है। अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग के वायदे के बाद जब Jio ने आईयूसी के नाम पर लोगों से नॉन जियो नंबर पर कॉल करने के पैसे वसूले तो कई Jio यूजर्स को यह नागवार गुज़रा। अपने इस सख्त रवैये के बाद अब Jio ने अपने यूजर्स को एक और झटका दिया है। कंपनी ने अपने 149 रुपये वाले प्रसिद्ध JIO ALL-IN-ONE PLAN की वेलिडिटी को 4 दिन कम कर दिया है।

Jio ने IUC चार्ज सहित यानि नॉन जियो नंबरों पर कॉलिंग के लिए कुछ खास प्लान पेश किए हैं, जिनमें 149 रुपये वाला प्लान बेहद अहम है। यह प्लान कंपनी की ओर से 28 दिनों के वेलिडिटी के साथ पेश किया गया था, जिसमें यूजर्स को 4जी इंटरनेट डाटा और एसएमएस के साथ ऑननेटवर्क तथा ऑफनेटवर्क कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही थी। यह प्लान कंपनी की ओर से 28 दिनों के लिए पेश किया गया था। लेकिन अब Reliance Jio ने प्लान की वेलिडिटी 4 दिन कम कर दी है। यानि अब यह 149 रुपये वाला प्लान सिर्फ 24 दिन के लिए ही वैध रहेगा।

ये हैं बेनिफिट

Reliance Jio के 149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो अब से यह प्लान 24 दिनों की वेलिडिटी के साथ आएगा। इस प्लान के तहत कंपनी की ओर से यूजर्स को हर दिन 1.5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से यूजर्स को एक बार के रिचार्ज में कुल 36 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। वहीं कंपनी की ओर से इस प्लान में जियो नंबर पर तो अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही है लेकिन जियो के अलावा किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए Jio ग्राहकों को 300 मिनट प्राप्त होंगे। कंपनी की ओर से प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।

JIO ALL-IN-ONE PLANS

Jio के 222 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान भी प्रीपेड ग्राहकों के लिए है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। कंपनी की ओर से इस प्लान में भी यूजर्स को हर दिन के लिए 2 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है जो 4जी की स्पीड पर रन करता है। इस प्लान में ऑन नेटवर्क वॉयस कॉलिंग जहां पूरी तरह से फ्री मिल रही है वहीं Jio यूजर्स को ऑफ नेटवर्क कॉल करने के लिए 1000 मिनट दी जा रही है।

Reliance Jio के प्लान्स की बात करें तो कंपनी ने 333 रूपये, 444 रूपये और 555 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए हैं। जियो अपने प्लान में 1000 आईयूसी मिनट देगीं कंपनी के 399 रूपये वाले प्लान में 56 दिनों की वेलिडिट के साथ हर दिन 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसी तरह 444 रुपये और 555 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 2 जीबी डाटा मिल रहा है। Jio का 444 रुपये वाला प्लान जहां 84 दिनों के लिए आता है वहीं 555 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 84 दिनों की ही है लेकिन इस प्लान में यूजर्स को 3000 आईयूसी मिनट प्राप्त होगी।