
रिलायंस जियो ने अमरनाथ यात्रियों के लिए 102 रुपए का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्लान की वैधता 7 दिनों की रखी है। इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस का लाभ मिलेगा। आइए आगे जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ।
रिलायंस जियो का यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस प्लान को कंपनी ने जम्मू कश्मीर सर्किल के लिए पेश किया है। ग्राहक इस प्लान को रिचार्ज कराने के बाद 0.5जीबी अनलिमिटेड डाटा प्रति दिन मिलेगा। वहीं, डाटा खत्म होने के बाद 64केबीपीएस स्पीड पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Jio के बाद BSNL ने शुरू की इस अनोखी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग, बिना नेटवर्क सिग्नल के भी होगी कॉल
इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटिड नेशनल और लोकल कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे। यह प्लान सिर्फ नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए है। इसे भी पढ़ें: Jio को टक्कर देने के लिए BSNL लाया नया प्रीपेड प्लान, एक साल तक हर दिन मिलेगा 1.5GB डाटा
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की दृष्ट्रि से देश भर से आए यात्रियों के केवल पोस्ट-पेड कनेक्शन ही काम करते हैं। दूसरे राज्यों से आए यात्रियों के प्रीपेड कनेक्शन राज्य में बेकार साबित होते हैं। ऐसे में किसी भी टेलीकॉम कंपनी से जुड़े प्री पेड ग्राहकों को अपने परिवार से जुड़े रहने के लिए जम्मू कश्मीर से नया कनेक्शन लेना पड़ता है। यात्री कनेक्शन ले तो लेते हैं पर इसका इस्तेमाल सिर्फ यात्रा के दौरान ही करते हैं। जो महंगा सौदा साबित होता है।
रिलायंस जियो का 7 दिनों का यह प्रीपेड प्लान अमरनाथ यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है। जिसमें सिर्फ 102 रुपए में यात्री पूरी यात्रा के दौरान अपने परिवार से जुड़े रह सकते हैं। और 7 दिनों की वेलिडिटी खत्म होने के बाद यह अपने आप खत्म हो जाएगा।


















