
भारत की टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा धमाल मचाने के बाद रिलायंस जियो अब भारतीयों के लिए सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बनाने का काम कर रही है, जिसकी कीमत 2,500 रुपए से भी कम हो सकती है। कंपनी की ओर से सस्ते जियो 5G फोन की घोषणा पहले ही हो चुकी है। वहीं, अब क्वालकॉम के 5G इवेंट में रिलायंस जियो ने एक बड़ा कारनाम कर दिखाया है, जिससे भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचना तय माना जा रहा है। दरअसल, अमरीकी टेक्नोलॉजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया है।
अमेरिका में हुआ सफल परिक्षण
अमेरिका के सैन डियागो में हुए एक वर्चुअल इवेंट में यह घोषणा की गई। रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने क्वालकॉम इवेंट मे कहा कि क्वालकॉम और रिलायंस की सब्सिडरी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5जी तकनीक पर काम कर रहे हैं ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके।
मेड इन इंडिया होगा 5G
लगभग तीन महीने पहले ही 15 जुलाई को रिलायंस की इंडस्ट्री की आम सभा में रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने 5जी टेक्नोलॉजी के ईजाद की घोषणा की थी। घरेलू संसाधनों का इस्तेमाल कर विकसित की गई इस तकनीक को देश को सौंपते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था कि 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही रिलायंस जियो 5जी तकनीक की टेस्टिंग के लिए तैयार है। इसे भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा नया और धांसू फीचर, बिल्कुल सिंपल हो जाएगा ये काम
मिली 1 Gbps की स्पीड
इस टेस्टिंग के बाद भारत उन एलिट देशों की लिस्ट में शामिल हो गया जो अपने यूजर्स को 1 Gbps की स्पीड उपलब्ध करवा सकता है। वर्तमान में अमेरिका, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड और जर्मनी ऐसे देश हैं जो अपने 5जी कस्टमर्स को 1 Gbps की स्पीड दे रहे हैं।
जल्द लॉन्च होगा जियो 5जी फोन
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने इस साल हुई 43वें एजीएम के दौरान जानकारी दी थी कि अमेरिकी टेक कंपनी रिलायंस के साथ मिलकर सस्ते एंडरॉयड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि रिलायंस के सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में माइक्रोसॉफ्ट की मदद ली जाएगी।
20 करोड़ फोन यूजर्स को करेगी टारगेट
रिलायंस ने पहले जानकारी दे चुकी है कंपनी 20 करोड़ फोन यूजर्स को टारगेट करेगी और उनके लिए 5जी स्मार्टफोन की योजना पर काम कर रही है। फिलहाल इन यूजर्स के पास बेसिक 2G फोन है। दरअसल, इंटरनेट वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है, ऐसे में रिलायंस लोगों के लिए सीधे सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स के विकल्प पर काम कर रही है। फिलहाल भारत में 5जी स्मार्टफोन्स की कीमत काफी ज्यादा है, जिससे ग्राहक इन्हें नहीं खरीद पा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Jio 5G phone की कीमत होगी 2,500 रुपये के करीब, फिर बदलेगा इंडिया का मोबाइल बाजार
जियोफोन को लॉन्च कर कंपनी कर चुकी है कमाल
गौरतलब है कि रिलायंस पहले ही भारत में सस्ता JioPhone 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध करा चुकी है, जिसकी कीमत 699 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी JioPhone2 भी लेकर आई थी, जिसकी कीमत 2999 रुपए है। वहीं, अब रिलायंस सबसे सस्ता 5जी फोन बनाकर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की तस्वीर बदलने वाली है।






















