Jio ने यूजर्स को किया नाराज, न्यू लॉन्च प्लान से हटाया डाटा बेनिफिट्स, जानें पूरी डिटेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/jio.jpg

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने हाल ही में गेमिंग के लिए पांच नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए थे, जिनमें दो मेन प्लान और तीन ऐड-ऑन शामिल हैं। इन सभी प्लान्स के साथ यूजर्स को JioGames Cloud का मुफ्त एक्सेस मिलता है। लेकिन लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद, कंपनी ने अपने दो सस्ते ऐड-ऑन पैक्स से डाटा बेनिफिट्स हटा दिए हैं। माना जा रहा है कि यह बदलाव इस ओर इशारा करते हैं कि कंपनी फिलहाल अपने गेमिंग प्लान्स को लेकर बाज़ार में अलग-अलग विकल्पों की टेस्टिंग कर रही है।

हालांकि, लॉन्च के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही, डाटा उपयोग के मामले में देश के सबसे बड़े ऑपरेटर ने अपने गेमिंग ऐड-ऑन पैक्स से डाटा बेनिफिट्स हटा दिए हैं। अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं, तो इस आर्टिकल में जानें कि इस समय कौन-कौन से प्लान्स उपलब्ध हैं और उनमें क्या फायदे मिल रहे हैं।

इन प्लान में हुआ बदलाव

प्लान वैधता डाटा बेनिफिट (पहले) डाटा बेनिफिट (अब) JioGames Cloud
₹48 3 दिन 10MB NA 3 दिन तक
₹98 7 दिन 10MB NA 7 दिन तक

 

आपको बता दें कि Jio का 48 रुपये वाला गेमिंग ऐड-ऑन प्रीपेड रिचार्ज प्लान में पहले 10MB हाई-स्पीड डाटा प्रदान किया जा रहा था। लेकिन, अब इस प्लान में कोई डाटा नहीं मिलेगा। हालांकि, बाकि सभी मिलने वाले बेनिफिट्स पहले की तरह ही हैं। इसमें 3 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में वैधता अवधि के बराबर समय के लिए JioGames Cloud का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल होता है।

Jio का 98 रुपये का गेमिंग ऐड-ऑन प्लान में भी पहले 10MB हाई-स्पीड डाटा मिलता था। लेकिन, अब डाटा बेनिफिट्स को हटा दिया गया है। वहीं, इस प्लान में 7 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही इसमें 7 दिनों तक JioGames Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

बता दें कि JioGames Cloud, रिलायंस जियो की क्लाउड गेमिंग सर्विस है, जो यूजर्स को PC, Jio सेट-टॉप बॉक्स और स्मार्टफोन पर प्रीमियम गेम्स खेलने की सुविधा देती है। हालांकि क्लाउड गेमिंग कोई नई चीज नहीं है, लेकिन जियो भारत में तेजी से अपने 5G और फाइबर नेटवर्क को फैलाकर इस गेमिंग मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है।