
रिलायंस जियो भारतीय टेलीकॉम बाजार की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में आती है। जियो ने अपनी फ्री सेवाएं और 4जी सर्विस के दम पर थोड़े ही समय में दूरसंचार विभाग में बड़ा मुकाम पा लिया है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि जियो का बिजनेस घाटे में चल रहा है लेकिन इसके बावजूद कंपनी अपने ग्राहकों को सस्ती से सस्ती कीमतों पर सुविधाएं दे रही है। वहीं अब जियो को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर आई है जिसके अनुसार जियो ने विदेश से 1 अरब डॉलर का कर्ज लिया है।
रिलायंस जियो ने स्वयं इस बात की पुष्टि करते हुए सार्वजनिक किया है कि कंपनी विदेश से कर्ज उठाने वाली है। जियो ने बताया है कि कपंनी एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग बैंको से लोन लेगी और इस कर्ज की कुल कीमत 1 अरब डॉलर के करीब होगी। रिलायंस जियो इस कर्ज से सैमसंग और ऐस टेक्नोलॉजीज़ समेत 4 कंपनियों से होने वाली खरीद फरोख्त का फाइनेंस करेगी।
जियो द्वारा लिए जा रही इस लोन राशि को बीमा कवर देने के लिए कोरिया ट्रेड इंश्योरेंस कार्पोरेशन कंपनी आगे आई है जो इस ट्रांजेक्शन पर नज़र रखेगी। जियो के अनुसर इस कर्ज को आस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप, एचएसबीसी, बीएनपी परिबा, कोमर्जबैंक, सिटीबैंक, आईएनजी बैंक, जेपीमोर्गन चेज बैंक, मिजुहो बैंक, एमयूएफजी बैंक और बैंकों सेंटांदर से प्राप्त करेगी।
आईबॉल ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, हाथ में पकड़ते ही बता देगा आपके आधार कार्ड की जानकारी
आपको बता दें कि पिछले 5 सालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा लिया जाने वाला यह पांचवां लोन होगा। बाजार से जुड़े जानकारों का कहना है कि जियो द्वार अपनाई जा रही इस तरह की नीतियों से कंपनी को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। लेकिन यह नुकसान शॉर्ट-टर्म यानि थोड़े समय के लिए होगा तथा वहीं दूसरी ओर इन नीतियों से कंपनी के मार्केट शेयर्स में वृद्धि होगी।



















