
जियो ने अपनी 5G सेवाओं का ऐलान कर दिया है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त को कंपनी जनरल एनुअल मीटिंग (RIL AGM 2022) के दौरान बताया कि देश के प्रमुख चार शहरों – दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में Jio Ture 5G की शुरुआत दिवाली से होगी। वहीं कंपनी का लक्ष्य है कि वह 2023 तक पूरे देश में अपनी 5G सेवाएं शुरू करेगा। इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5G नेटवर्क होगा। उनका यह भी कहना था कि जियो का 5G नेटवर्क 4G पर निर्भर नहीं करेगा यह स्टैंडअलोन है। यहां हम आपको रिलायंस जियो 5G नेटवर्क के लॉन्च से पहले दस खास बातें बता रहे हैं, जो इस इसे सबसे ख़ास बनाती हैं।
क्या आपके 5G स्मार्टफ़ोन पर चलेगा Jio 5G
मुकेश अंबानी ने Jio 5G के ऐलान के साथ बताया कि जियो की 5G नेटवर्क उन सभी स्मार्टफ़ोन बैंड पर काम करेगा जो 5G SA सर्विस सपोर्ट करते हैं। अगर आपका 5G स्मार्टफ़ोन 5G SA बैंड सपोर्ट के साथ आता है तो आप भी जियो के 5G सर्विस का एक्सपीरियंस ऑफ़र कर पाएंगे। मुकेश अंबानी ने आगे बताया कि 5G SA की मदद से जियो लो लेटेंसी, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन कॉम्यूनिकेशन, 5G वॉइस, ऐज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग और मेटावर्स जैसी नई और पावरफुल सर्विस ऑफर करेगा।
4G पर निर्भर नहीं है जियो का 5G
रिलायंस जियो की 5G सर्विस स्टेंडअलोन टेक्नोलॉजी है। यह 4G पर निर्भर नहीं करती है। SA आर्कटेक्चर पर तैयार जियो का 5G नेटवर्क कवरेज, कैपेसिटी, क्वालिटी और अफोर्डेबिलिटी ऑफ़र करता है।
तीन साल से चल रही थी तैयारी
जियो 5G का ऐलान करते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि उनकी कंपनी 5G के लिए पिछले पांच साल से तैयारी कर रही थी। कंपनी के क़रीब 3000 हज़ार इंजीनियर्स की टीम इस पर काम कर रही थी। मुकेश अंबानी ने बताया कि Jio 5G की तैनाती दुनिया का सबसे बड़ा और एडवांस 5G नेटवर्क होगा, जिसमें इसका अपना एंड-टू-एंड 5G स्टैक भी शामिल है।
1GB से ज्यादा होगी स्पीड
जियो 5G के ऐलान के दौरान कंपनी ने अपनी Jio True 5G की स्पीड टेस्ट डेमोनस्ट्रेट किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मार्टफोन में 1.09Gbps की स्पीड देखने को मिली थी। कंपनी का कहना था कि जियो यूजर्स 80 प्रतिशत डाटा का इस्तेमाल वीडियो देखने में खर्च करते हैं। ऐसे में Jio True 5G में यूजर्स को 4G से बेहतर वीडियो स्ट्रीमिंग और हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा।
ज़्यादा कैपेसिटी और बेहतर कवरेज
मुकेश अंबानी ने बताया कि 4G/5G डुअल कनेक्टिविटी की तुलना में स्टेंडअलोन 5G के कैरियर एग्रीगेशन पर नेटवर्क की कैपेसिटी 27 प्रतिशत बढ़ जाती है जिससे मिड बैंड का इस्तेमाल डाउनलिंक के लिए 25 प्रतिशत ज़्यादा लोग कर सकते हैं। यानी की जियो का 5G नेटवर्क ज़्यादा कैपेसिटी और बेहतर कवरेज ऑफ़र करता है।
घर के अंदर भी मिलेगी ज़बरदस्त स्पीड
मुकेश अंबानी ने बताया कि स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान जियो ने 5जी के लिए सबसे ज़्यादा और अलग अलग वायरलेस स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं। जियो के पास ग्लोबल स्तर पर 5G के लिए निर्धारित स्पेक्ट्रम – 3500 मेगाहर्ट्ज मिड-बैंड के अलावा 26 गीगाहर्ट्ज मिलीमीटर-वेव बैंड, अल्ट्रा-हाई क्षमता के लिए 700 मेगाहर्ट्ज लो-बैंड स्पेक्ट्रम है जो गहरे इनडोर कवरेज के लिए आवश्यक है। 700 मेगाहर्ट्ज लो-बैंड स्पेक्ट्रम सिर्फ़ जियो के पास मौजूद है।
अफोर्डेबल होंगे Jio 5G प्लान
जियो के 5G प्लान प्लान को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है। हालांकि AGM में मुकेश अंबानी का कहना था कि जियो 5G प्रीमियम नहीं बल्कि अफोर्डेबल होंगे। जियो अपने मिक्स 5G सपोर्ट स्पेक्ट्रम, कैरियर एग्रीगेशन के जरिए एक एडवांस 5G नेटवर्क आर्कटेक्चर तैयार करेगा, जो बेहतर कवरेज और ज्यादा कैपेसिटी ऑफर करेगा। इसके साथ ही जियो के 5G प्लान अफोर्डेबल होंंगे। यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल ला रहे Jio और Google, लॉन्च करेंगे Ultra-affordable 5G smartphone
कई कंपनियों के साथ है पार्टनरशिप
Jio ने अपने 5G नेटवर्क के लिए टेलीकॉम गियर निर्माता Ericsson, Nokia, Samsung और Cisco के साथ पार्टनरशिप की है। इसके साथ ही जियो Facebook- Meta, Google, Microsoft और Intel जैसी टॉप ग्लोबल कंपनियों के साथ काम कर रही है। Jio ने अपने 5G नेटवर्क के लिए कई सारी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। वहीं इससे पहले 4G के लिए कंपनी ने सिर्फ Samsung के साथ पार्टनरशिप की थी। यह भी पढ़ें : Jio 5G Launch: इस दिन इंडिया में लाइव होगा Ambani का 5G नेटवर्क, गोली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट
दिसंबर 2023 तक देशभर में उपलब्ध होगा Jio 5G
जियो की 5G सेवाएं देश की प्रमुख शहर – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दिवाली से शुरू होगी। इसके बाद कंपनी धीरे-धीरे देश भर में अपनी 5G सेवाएं शुरू करेगा। जियो का लक्ष्य है वह दिसंबर 2023 तक देश के सभी सर्कल में 5G की सर्विस ऑफर करेगा। यह भी पढ़ें : Jio AirFiber : बिना तार मिलेगा रॉकेट की स्पीड में 5G इंटरनेट, जानें कैसे करेगा काम
मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क
Jio की 5G टेक्नोलॉजी पूरी तरह से स्वदेसी है, जो क्लाउड नेटिव, सॉफ्टवेयर डिफाइन और एडवांस क्वांटम सिक्योरिटी से लैस है। जियो का कहना है कि उसके मेड़ इन इंडिया 5G नेटवर्क पहले दिन से ही करोड़ों यूज़र्स को सर्विस प्रोवाइड करने की क्षमता रखता है। मुकेश अंबानी ने बताया कि देशभर में 5G नेटवर्क स्थापित करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा।





















