बेहद कम कीमत में उपलब्ध हुआ लाइफ एफ1

Join Us icon

अक्टूबर माह में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलांयस डिजिटली ने लाइफ एफ1 स्मार्टफोन का भारत में पेश किया था। कुछ दिन बाद ही कपंनी ने इसका आॅनलाइन संस्करण एफ1 प्लस को भी उतारा था। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 13,999 रुपये थी लेकिन आज यह फोन बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध हो गया है

कंपनी ने इस फोन की कीमत में 4,400 रुपये की कटौती की है और इसके बाद लाइफ एफ1 को 9,599 रुपये में लिया जा सकता है। इस बजट में यह बेहद ही शानदार फोन कहा जा सकता है। लाइफ एफ1 एस की सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि फोन में एलटीई+ सपोर्ट है जो 4जी एलटीई का अडवांस संस्करण है। अर्थात आप इसमें सुपरफास्ट इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि एफ1 को खास तकनीक से लैस किया गया है जहां आप इस पर जियो नेटवर्क का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हैं। यह फोन विश्व में सबसे ज्यादा आईपी नेटवर्क को सपोर्ट करने में सक्षम है।

128जीबी मैमोरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज का ब्लैक पर्ल वेरिएंट लॉन्च

फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है जो न सिर्फ खंरोच से बचाते हैं बल्कि स्क्रीन को मजबूती भी प्रदान करते हैं। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 3जीबी रैम 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है।

3जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ लाइफ एफ1एस

फोटोग्राफी के लिए लाइफ एफ1 में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,200 एमएचएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display