करोड़ों की कार बनाने वाली कंपनी ने उतारी अपनी पहली Electric Car , सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 400Km!

Join Us icon

बहुप्रतीक्षित Rolls-Royce electric car को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। कंपनी के सीईओ टॉर्स्टन मुलर-एटवोस ने कार को पेश किया, जिसे Rolls-Royce Spectre के नाम से जाना जाएगा। इस कार को कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से पेश किया। Spectre पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन है जो बिना पेट्रोल सिर्फ बिजली से चलेगी। फिलहाल कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने रोल्स-रॉयस स्पेक्टर रेंज, टॉप स्पीड और अन्य सभी के बारे में जानकारी नहीं दी है। वहीं, आपको बता दें कि मुलर-ओटवोस ने इस इवेंट के दौरान कहा कि कार एक प्रोटोटाइप नहीं है और यह लगभग तैयार है, जिसे साल 2023 की चौथी तिमाही में डिलीवर किया जाने लगेगा।

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर के टीज़र शॉट से पता चलता है कि इसमें ब्लॉकी रोल्स-रॉयस की तुलना से अलग डिजाइन होगा। कार रोल्स-रॉयस के अपने एल्यूमीनियम स्पेस-फ्रेम प्लेटफॉर्म के एक वर्जन का उपयोग करेगी जो वर्तमान फैंटम में शुरू हुई थी। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन, माना जा रहा है कि स्पेक्टर मूल कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप की पांचवीं पीढ़ी की ईवी तकनीक के साथ आ सकती है जो 120 किलोवाट-घंटे तक बैटरी साइज या सिंगल चार्ज में 400 मील की दूरी तक पहुंचने के लिए पर्याप्त है। इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki और Toyota बना रहे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल, चलते-चलते होगी चार्ज

roll-royce-spectre-electric-car

बता दें कि रोल्स-रॉयस का इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में कदम रखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह अगले 20 वर्षों में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगी। 2011 में रोल्स-रॉयस ने फैंटम पर आधारित पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। वहीं, 2016 में रोल्स-रॉयस ने विज़न नेक्स्ट 100 नामक एक कॉन्सेप्ट कार का प्रदर्शन किया था। इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car की सेल हुई शुरू, कीमत iPhone के आस-पास

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में, कार निर्माता ने पुष्टि की कि वह साइलेंट शैडो नामक एक ईवी विकसित कर रही है। कार निर्माता ने इससे पहले मई में जर्मन पेटेंट कार्यालय में ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था। ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता द्वारा रोल्स-रॉयस सिल्वर शैडो जैसे मॉडलों के लिए ‘शैडो’ नाम का इस्तेमाल किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here