Samsung ने सिर्फ 70 दिनों में 50 लाख फोन बेचकर कमाए 1 बिलियन डॉलर

Join Us icon

भारतीय मोबाइल बाजार में Samsung और शाओमी की वॉर जारी है। पिछले महीने सैमसंग और शाओमी दोनों ने ही अपने स्मार्टफोन्स से हुई कमाई की जानकारी दी थी। वहीं, हाल ही में Xiaomi ने जानकारी दी कि उसने Redmi Note 7 सीरीज फोन के 20 लाख यूनिट सेल कर दिए हैं। दूसरी ओर सैमसंग का कहना है कि महज 70 दिनों में Samsung Galaxy A सीरीज के 50 लाख यूनिट सेल किए हैं।

बता दें कि 1 मार्च को कंपनी ने अपनी ए सीरीज के अंदर अपने स्मार्टफोन्स को पेश किया था। कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि 70 दिनों में 50 लाख यूनिट्स बेचकर एक अरब डॉलर की कमाई की है। सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रंजीव सिंह का कहना है, ‘साल खत्म होने से पहले हम अपना टारगेट पूरा कर लेंगे। यह काफी मुश्किल लक्ष्य है। 2019 हमारे लिए रिकॉर्ड ईयर होगा।’ उन्होंने बताया कि सिर्फ ऑनलाइन बिक रही एम सीरीज और फ्लैगशिप एस सीरीज की मदद से कंपनी की प्राइस सेगमेंट में ग्रोथ हो रही है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M40 जल्द भारत में होगा लॉन्च, कीमत कर देगी हैरान

बता दें कि सैमसंग स्मार्टफोन सेगमेंट में चीन की कंपनी शाओमी से अपनी बादशाहत छीनने की कोशिश कर रही है। हाल ही में सामने आई आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च के बीच शाओमी 30.6 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ टॉप पर बनी हुई थी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A70 रिव्यू: बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और ट्रिपल कैमरा इस फोन को बनाते हैं बड़ा

वहीं, सैमसंग का मार्केट शेयर 4.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.3 प्रतिशत रहा। वैसे सैमसंग ने जीकेएफ के डाटा का हवाला देते हुए दावा किया है कि मार्च में सर्वाधिक 42 प्रतिशत शेयर उसके पास था और जनवरी-मार्च के बीच यह 39 पर्सेंट रहा। बता दें कि जीएफके का डाटा में ऑनलाइन बिक्री को शामिल नहीं की जाती।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here