
Samsung Galaxy A22 5G मॉडल की चर्चा बहुत दिनों से हो रही थी और अब तक इसके कई लीक आ चुके थे जिसमें दावा किया गया था कि इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह फोन भारत में अभी अधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं हुआ है लेकिन 91मोबाइल्स के पास इस फोन का इंडियन प्राइस आ गया है। भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A22 5G का शुरुआती कीमत 19,999 रुपये होगी। हमें यह जानकारी ऑफलाइन रिटेल स्टोर से मिली है। चूंकि प्राइस ऑफलाइन स्टोर पर आ गया है ऐसे में आशा कर सकते हैं कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने गैलेक्सी ए22 5जी को दो मॉडल में इंडिया में पेश किया है। 6जीबी और 8जीबी रैम मैमोरी और दोनों मॉडल के साथ 128जीबी की स्टोरेज है।
गौरतबल है कि अभी कुछ हफ्ते पहले ही सैमसंग ने गैलेक्सी ए22 का 4जी मॉडल भारत में पेश किया था जिसकी शुरूआती कीमत 18,990 रुपये थी और कंपनी ने अब इसका 5जी वेरियंट उतार दिया है। हालांकि Galaxy A22 5G मॉडल के स्पेसिफिकेशन का खुलासा अधिकारिक रूप से अब तक नहीं हुआ है लेकिन लीक के माध्यम से कई जानकारी आ चुकी है। इसे भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी और 4GB RAM वाला यह पावरफुल POCO Phone सिर्फ 10,499 रुपये में हुआ लॉन्च, साथ में है 48MP कैमरा
Samsung Galaxy A22 5G स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A22 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन को बाहर के देशों में लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन उपलब्ध है। फोन में 6.6-इंच की FHD+ LCD डिसप्ले देखने को मिलेगी जो वाटर ड्रॉप नॉच जिसे सैमसंग द्वारा Infinity-V का नाम दिया गया है के साथ पेश किया गया है। वहीं फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 800 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट है। इसे भी पढ़ेंः 5000mAh Battery, 3GB RAM और 13MP कैमरे के साथ, कम कीमत वाला सस्ता OPPO A16 हुआ लॉन्च
देखें लेटेस्ट वीडियोः OnePlus Nord vs Nord CE: One Month Full Comparison | Camera Test | Performance Test | BGMI Test
रही बात कैमरे की तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का का है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा उपलब्ध है। इसे भी पढ़ेंः लो बजट वाला Samsung Galaxy A12s की का प्राइस और फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास
Samsung Galaxy A22 5G मीडियाटे के Dimensity 700 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह एक ऑक्टाकोर 5जी प्रोसेसर है। इसके साथ ही 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है जो OneUI 3.1 लेयरिंग के साथ आता है।
Samsung Galaxy A22 5G का प्राइस
जैसा कि हमने बताया कि इस फोन को दो मैमोरी वेरियंट में पेश किया गया है। 6जीबी मैमोरी वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम मैमोरी वाले मॉडल के लिए आपको 21,999 रुपये चुकाने होंगे।



















