Samsung Galaxy A52 5G जल्द हो सकता है इंडिया में लॉन्च, खास जानकारी आई सामने

Join Us icon

Samsung Galaxy A52 5G को भारत में लॉन्च को लेकर काफी अटकलें जारी हैं। वहीं इसी चर्चा के बीच सैमसंग का सस्ता 5G फोन BIS यानी कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर लिस्ट हो गया है। ऐसे में हम आशा कर सकते हैं कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। BIS भारत की मानक वेबसाइट है जो इंडिया में लॉन्च होने वाले फोंस के लिए मानक तैयार करती है। भारत में लॉन्च होने से पहले ये फोन इसी साइट पर लिस्ट होते हैं। अब सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी मॉडल को यहां लिस्ट कर दिया गया है ऐसे में आशा कर सकते हैं कि जल्द ही फोन दस्तक देने वाला है।

Samsung Galaxy A52 5G के स्पेसिफिकेशन

samsung-galaxy-a52-review-in-hindi
सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी को कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। ऐसे में आशा है कि उसी स्पेसिफिकेशन के साथ फोन को लॉन्च किया जाए। इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन मिलेगी जो फुल एचडी प्लस (1080 X 2400) रेजल्यूशन के साथ आता है। वहीं फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है और कंपनी ने पंच होल डिसप्ले का उपयोग किया है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि यह फोन भी आईपी67 रेटिंग के साथ आता है। अतः यह धुल के साथ पानी अवरोधक भी है। यह 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। इसे भी पढ़ें: 4 कमियां जो नहीं बनने देती Realme 8 Pro को ‘बेस्ट च्वाइस’

Samsung Galaxy A52 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट पर काम करता है और इसमें 8जीबी की रैम मैमोरी आपको देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 1टीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vivo X60 सीरीज ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, आज से शुरू होगी सेल

कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है F1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अपर्चर F2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, अपर्चर F2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और अपर्चर F2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में अपर्चर F2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। रही बात प्राइस की तो आशा है कि यह 30 हजार रुपये के बजट में उपलब्ध होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here