
सैमसंग काफी समय से अपने पॉप्यूलर फोन्स की कीमत में कटौती कर रहा है। वहीं, एक बार फिर कंपनी ने अपने एक धांसू फोन के दाम कम किए हैं। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने Samsung Galaxy A71 की कीमत में कटौती की है और अब इस फोन को महज 27,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। मंगलवार को सैमसंग ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इस कटौती से कुछ समय पहले भी फोन की कीमत कम की गई थी। कंपनी ने A-सीरीज के अंदर इस फोन को इसी साल फरवरी में 29,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।
कितनी कम हुई कीमत
इस कटौती से पहले सैमसंग का यह धांसू स्मार्टफोन 29,499 रुपए में मिल रहा था और अब आप इसे 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि कंपनी ने फोन के दाम में 1,500 रुपए घटा दिए हैं। इसे भी पढ़ें: 20MP सेल्फी कैमरे वाले Samsung Galaxy A31 फिर हुआ सस्ता, ये है नई कीमत
Store more, delete less! With an expandable 512GB storage on the #GalaxyA71, you can store all your favorite photos & videos without having to delete. Own now at just ₹27999. https://t.co/zNq8VYNMj3#AwesomeIsForEveryone #Samsung pic.twitter.com/sBzTXTfpsf
— Samsung India (@SamsungIndia) October 13, 2020
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें गैलेक्सी ए71 की तो इसमें 6.7-इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी-ओ डिसप्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके अलावा फोन में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर एसओसी है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज मौजूद है। इंडिया में फिलाहल इस डिवाइस को सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर f/1.8 लेंस और 12-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। इसके अलावा फोन में 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.2 लेंस और 5-मेगापिक्सल सेंसर f/2.4 मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S20 FE vs OnePlus 8 Pro: जानें किस फ्लैगशिप फोन में है ज्यादा दम
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसेक अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है। वहीं, फोन एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।



















