सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्लस लॉन्च, डुअल रियर कैमरा, 4जीबी रैम और 256जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी

Join Us icon

हाल में ही हमने जानकारी दी थी कि सैमसंग गेलेक्सी जे सीरीज में नया फोन लॉन्च करने वाला है और इस फोन को दोहरा कैमरा फीचर से लैस किया जा सकता है। वहीं आज कंपनी ने अपने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्लस को लॉन्च किया गया है। कंपनी थाईलैंड की वेबसाइट पर इससे सम्बंधित सभी जानकारियां दे दी हैं। हालांकि कुछ दिनों में इसे भारत आने की संभावना है।
samsung-galaxy-j7-plus-camera
सैमसंग गैलेक्सी जे7+ के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में आपको 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का रियर डुअल कैमरा मिलेगा। एक सेंसर एफ/1.7 अपर्चर के साथ वाइड एंगल है जबकि दूसरा सेंसर एफ/1.9 अपर्चर वाला है। यह सेंसर डेप्थ कैप्चर करने के लिए है। शानदार रियर कैमरे के साथ इसका सेल्फी कैमरा भी काफी ताकतवर है। गैलेक्सी जे7प्लस में आपको 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा और इस कैमरे के साथ भी सॉफ्ट लाइट वाला एईडी फ्लैश दिया गया है।

देखें रिलायंस जियोफोन की पहली झलक वीडियो में

सैमसंग गैलेक्सी जे7प्लस को 5.5-इंच की फुलएचडभ् स्क्रीन के लैस किया गया है। वहीं बेहतर डिसप्ले के लिए कंपनी ने इसमें सुपर एमोलेड डिसप्ले का उपयोग किया है। पिछले साल सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 से आॅलवेज आॅन डिसप्ले की शुरुआत की थी और इस बार जे7 प्लस को भी कंपनी ने इस फीचर से लैस किया है। इसके अलावा फोन में 4जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक इसे बढ़ा सकते हैं।
samsunggalaxy-octa_core
बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.39गीगाहट्र्ज का आॅक्टोकोर प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि कंपनी ने किस चिपसेट का उपयोग किया है। फोन में होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दोहरा सिम ​आधारित इस फोन में आपको
3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्लस को थाईलैंड में 12,900 थाई करेंसी में लॉन्च किया गया है जो भारतीय कीमत में अनुसार लभभग 24,999 रुपये है।

No posts to display