
सैमसंग का सबसे सस्ता 5जी फोन Samsung Galaxy M42 5G इसी महीने 28 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसके कुछ सपेसिफिकेशन की भी जानकारी दे दी है और फोन के फोटोग्राफ्स भी आ चुके है। ऐसे में इस Galaxy M42 5G के बारे में काफी अनुमान लगाया जा सकता है। हालांकि यह फोन अभी लॉन्च होगा लेकिन सेल पर आने में थोड़ा समय लग सकता है। बावजूद इसके सैमसंग गैलेक्सी एम42 को लेकर काफी शोर है और लोग अभी से ही इसके बारे में काफी कुछ जानना चाहते हैं। तो चलिए लॉन्च से पहले इस फोन के बारे में पूरी जानकारी मैं आपको दे देता हूं। इसमें कुछ जानकारी तो कंपनी ने खुद दे दी है लेकिन कुछ लीक्स के माध्यम से आए हैं। ऐसे में हो सकता है कि फोन लॉन्च होने के बाद उसमें थोड़ अंतर हो।
Samsung Galaxy M42 5G के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M42 5G ऑफिशियल पेज आ गया है और वहां काफी जानकारियां हैं। इस फोन का मॉडल नंबर SM-M426B होगा और कंपनी इसे Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट पर पेश करने वाली है। यह प्रोसेसर 5G सपोर्ट करता है और इस पर अब तक कई मॉडल इस पर आ चुके हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन मे आपको adreno 619 देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ेंः Xiaomi और Oppo भी बनाएंगे 5G मोबाइल प्रोसेसर, Qualcomm और Samsung को मिलेगी कड़ी चुनौती
माना जा रहा है सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी कुछ पहीने पहले इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च गैलेक्सी ए42 5जी का ही रिब्रांडेड वर्जन है। जानकारी के अनुसरा Galaxy M42 में आपको 6.6 इंच की HD+ Super AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं फोन में Infinity-U waterdrop नॉच दिया गया है जिसे आप ऑफिशियल इमेज में देख सकते हैं। रही बात बैटरी की तो बाकी के M सीरीज वाले फोन की तरह इसमें भी आपको 6,000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। कंपनी ने पहले ही जानकारप दे दी है कि बड़ी बैटरी होगी। यह फोन Android OS 11 पर काम करेगा और इसमें 6 GB RAM मैमोरी के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसे भी पढ़ेंः Realme 8 5G के लॉन्च से पहले सामने आईं स्पेसिफिकेशन्स, जानें क्या होंगी खूबियां
हालांकि Galaxy A42 5G में कंपनी ने 48 MP के प्राइमरी सेंसर के साथ, 8 MP का अल्ट्रा—वाइड लेंस, 5 MP का डेफ्थ सेंसर और 5 MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट में 20 MP का सेल्फी कैमरा है लेकि भारत में इसे लॉन्च के लिए कंपनी थोड़ा बदलाव कर सकती है और उम्मीद है कि कंपनी Galaxy M42 5G में 64 MP का प्राइमरी कैमरा दे। रही बात कनेक्टिविटी की तो 5G के साथ 4G VOLTE सपोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, USP Type-Cपोर्ट देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ेंः Jio का Trending प्लान देखा? 84GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और साथ हैं कई फ्री ऑफर्स
जैसा कि हमने पहले ही कहा कि Samsung Galaxy M42 5G ऑफिशियल पेज लाइव हो गया है। ऐसे में डजाइन की जानकारी भी थोड़ी बहुत है। पिछले पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप देखा जा सकता है और कैमरे के नीचे फ्लैश है। हां कलर में इस बार काफी अंतर है। पैटर्न बिलकुल नया दिख रहा है। रही बात मैटेरियल की तो पालिकार्बोनेट प्रतीत होता है।
जहां तक प्राइस की बात है तो Samsung Galaxy M42 को इंडिया में 20—25 हजार रुपये के बजट में पेश किया जा सकता है।


















