नोट 7 के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज भी हुआ ब्लास्ट

Join Us icon

कहा जा सकता है कि सैमसंग के लिए फिलहाल कुछ भी सही नहीं चल रहा है। गैलेक्सी नोट 7 के ब्लास्ट होने की खबर के बाद कंपनी ने इस फोन के प्रोडक्टशन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। वहीं अब फिर से एक फोन के ब्लास्ट होने की खबर आई है और वह भी सैमसंग का फ्लैगशिप फोन ही है। फोन अरीना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यूएस के एक बड़े टेलीकॉम सिर्वस प्रदाता कंपनी में कार्यरत व्यक्ति ने एक ईमेल भेजी है जिसमें गैलेक्सी एस7 ऐज के ब्लास्ट होने की जानकारी दी गई है।

ईमेल भेजने वाले ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक व्यक्ति टेलीकाम स​र्विस प्रदाता के स्टोर पर आता है जिसके हाथो में जला हुए सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज था। उपभोक्ता के लिए सबसे बुरी बात यह कही जा सकती है कि अभी दो सप्ताह पहले ही उसने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के बदले गैलेक्सी एस7 ऐज रिसीव किया था। उपभोक्ता ने जानकार दी कि उसके फोन को कंपनी द्वारा दिए गए चार्जर के साथ रात में चार्ज पर लगाकर रखा था।

कार में रखे आईफोन 7 में लगी आग, जलकर खाक हुआ फोन

हलांकि यह पहली बार नहीं है जब गैलेक्सी एस7 ऐज के ब्लास्ट होने की खबर आई हो। पिछले माह भी गेलेक्सी नोट 7 के साथ कुछ खबरें गैलेक्सी एस7 ऐज की भी थीं। यूएस के ओहीओ में कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति का सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज ब्लास्ट हो गया था। उस वक्त फोन उसकी पैंड में रखा था और उसकी वजह से वह हद तक जल गया था। इसके साथ ही एक खबर और थी जब चार्जिंग में लगा फोन जल गया था और इस बार भी ऐसा ही मामला है।

अमिताभ बच्चन ने भी अपना गैलेक्सी नोट 7 रिप्लेस कर लिया, क्या आपने किया!

ऐसे में उपभोक्ता की सुरक्षा के लिए यह सवाल बेहद अहम है। लॉन्च के वक्त क्वालिटी चेक की कई दावे किए जाते हैं लेकिन क्या हाल है यह देखा जा सकता है। अभी दो दिन पहले एप्पल आईफोन 7 के ब्लास्ट होने की खबर ने भी लोगों को सकते में ला दिया था। आॅस्ट्रेलिया में एक कार में रखे आईफोन 7 में आग लग गई थी।

ऐसे में 91मोबाइल्स उपभोक्ताओं को सलाह देता है कि कृपया अपने फोन को रात मे चार्ज में लगा कर ऐसी जगह न रखें जहां से आग पकड़ने का डर हो।

No posts to display