सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी को लेकर बढ़ते बवाल के बाद आखिर कंपनी ने उसे पूरी तरह से बंद कर ही दिया। सैमसंग ने वैश्विक स्तर पर इस फोन को रिकॉल कर लिया है अर्थात वापस मंगा लिया है। हालांकि अब भी कई लोगों ने अपना गैलेक्सी नोट 7 वापस नहीं किया है। हाल ही में इस डिवाइस को एरोप्लेन पर ले जाने पर भी पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। यूएस, पूरे एशिया और यूरोप में यदि इस फोन को आॅफ करके भी ले जाते हैं तो भी रोक दिया जाएगा। यदि आप गैलेक्सी नोट 7 लेकर चले गए हैं तो अंदर जानें ही नहीं दिया जाएगा। ऐसे में उन लोगों के लिए सैमसंग ने एक नया एक्सचेंज प्लान तैयार किया है। अब एयरपोर्ट पर ही गैलेक्सी नोट 7 को एक्सचेंज किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कंपनी ने विश्व के लगभग सभी एयरपोर्ट पर इस तरह की व्यवस्था की है। कंपनी के ये एक्सचेंज बूथ सबसे पहले कोरिया में उपलब्ध होंगे। इसके बाद आॅस्ट्रेलिया और यूएस सहित दूसरी जगहों पर शुरू किए जाएंगे। सैमसंग के कियोस्क में एग्जिक्यूटिव उपलब्ध होगा जो उसी वक्त आपके गैलेक्सी नोट 7 के डाटा को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर आपको नया फोन देगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 डिवाइस को रीसीव करने के लिए कंपनी सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रही है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को रीसीव करने वाले ये बूथ सिक्योरिटी चेकिंग के पास ही उपलब्ध होंगे।
सैमसंग ने दिया आॅफर गैलेक्सी नोट 7 के बदले लें गैलेक्सी एस7 या एस7 ऐज और पाएं ढेरे आॅफर
सैमसंग द्वारा अबतक दो बार गैलेक्सी नोट 7 का रिकॉल किया गया है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार अब भी विश्व भर में लगभग 10 लाख यूनिट का लोग उपयोग कर रहे हैं। पिछले सप्ताह ही यूएस में फ्लाइट में गैलेकसी नोट 7 को ले जाने पर बैन लगाया गया है और अगर कोई ऐसे करता पाया जाता है तो उस पर जुर्माने के साथ 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।
सभी गैलेक्सी नोट 7 को अब खुद ही नष्ट करेगी सैमसंग
हाल में दक्षिण कोरिया बर्गर किंग में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 फट गया था और इसके बाद कंपनी ने इस फोन के सेल पर पूरी तरह से रोक लगा दिया था। इस फोन को 2 अगस्त लॉन्च किया गया था और इसी माह भारत में भी उपलब्ध होना था लेकिन लगातार फोन फटने की खबर आने के बाद इस पर इसे भारत में लया ही नहीं गया। गैलेक्सी नोट 7 के एक्सचेंज में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एस7 ऐज स्मार्टफोन को दे रही है।