Exclusive : Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन भारत में इस कीमत पर होंगे लॉन्च

Join Us icon

सैमसंग इन दिनों अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 के लॉन्च की तैयारी कर रही है। 91Mobiles ने कुछ दिनों पहले सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफ़ोन के ऑफिशियल केस के रेंडर शेयर किए थे, जिससे इस फ़ोन के डिज़ाइन के बारे में काफ़ी जानकारी मिली थी। अब 91 मोबाइल्स के पास एक बार फिर से एक्सक्लूसिव जानकारी है। यह जानकारी Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z 3 Flip स्मार्टफोन की इंडिया प्राइसिंग को लेकर है। यह जानकारी विश्वनीय टिपस्टर योगेश बरार ने शेयर की है, जो पहले भी कई स्मार्टफोन की कीमतें और स्पेसिफिकेशन्स लीक कर चुके हैं। Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 दोनों महंगे हैं लेकिन Galaxy Z Fold 3 की कीमत पिछले साल लॉन्च Galaxy Z Fold 2 के मुक़ाबले कम है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 3 को भारत में 1,35,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। वहीं बता करें Samsung Galaxy Z Flip 3 की यह फोन इंडियन मार्केट में 80,000 से 90,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। सैमसंग का अपकमिंग Fold 3 पिछले साल के Fold 2 से सस्ता हो सकता है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Fold 2 को 1,49,990 रुपये की कीमत में पेश किया था। इसके साथ ही Flip 3 स्मार्टफोन इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च उपलब्ध किफायती फोल्डेबल फोन होगा।

Samsung Galaxy Unpacked event on 11 August might unveil Z Fold 3, Z Flip 3, Buds 2 and Watch 4

कुछ दिनों पहले टिपस्टर इवान ब्लास ने Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफ़ोन की यूरोपियन मार्केट की क़ीमत शेयर की थी। ऐसे में सैमसंग के ये स्मार्टफ़ोन भारत में कम क़ीमत में पेश किये जा रहे हैं। इवान ब्लास की माने तो Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन को 1,899 यूरो (करीब 1,67,000 रुपये) और Galaxy Z Flip 3 को 1,099 यूरो (करीब 1,00,000 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Amazon और Flipkart पर फिर से आ रही धमाकेदार सेल, स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा ज़बरदस्त डिस्काउंट

Samsung Galaxy z flip3 concept render

Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की भारत में प्री बुकिंग शुरू

टिपस्टर अभिशेक यादव ने ट्वीट किया है कि भारत में Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि सैमसंग ने अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। एक थर्ड पार्टी रिटेलर सेलुलर वर्ल्ड ने इस्टाग्राम पोस्ट कर एनाउंस किया है कि भारत में इन दोनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। Samsung अपने अपकमिंग फोल्डेबल Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Z Fold 3 को 11 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए RedmiBook 15 Pro और E-Learning Edition लैपटॉप, जानें कीमत और खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : देसी Micromax IN 2B का पबजी और बैटरी टेस्ट

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here