Samsung ढाएगा कहर, Galaxy S22 Series के तहत लॉन्च करेगा 2 करोड़ स्मार्टफोन!

Join Us icon

Samsung को लेकर टेक बाजार में चर्चा है कि यह कंपनी अगले साल की शुरूआत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ Samsung Galaxy S22 Series को पेश करेगी। बताया जा रहा है कि इस सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिनमें Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22 Plus और Samsung Galaxy S22 Ultra शामिल रहेंगे। वहीं अब एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सैमसंग कंपनी अपनी इस हाईएंड स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत 20 million यानी 2 करोड़ मोबाइल फोंस का निर्माण करेगी।

Samsung Galaxy S22 Series से जुड़ी यह रोचक जानकारी विदेशी वेबसाइट के जरिये ही सामने आई है। इस वेबसाइट रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी एस22 सीरीज़ के तहत सैमसंग कंपनी 20 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट बाजार में उतारेगी। रिपोर्ट के अनुसार 20 मिलियन में सबसे ज्यादा यूनिट सीरीज़ के बेस वेरिएंट की होगी जो 2 करोड़ का तकरीबन 50 से 60 प्रतिशत हिस्सा होगा। यानी 20 मिलियन की इस बड़ी गिनती में सबसे ज्यादा Samsung Galaxy S22 मॉडल बना जाएंगे जिसकी 1 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट बाजार में बिकेगी।

Samsung to produce 20 million Galaxy S22 series smartphones according to Report
Image Source: tomsguide

सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज़ को अभी बाजार में आने में एक क्वॉटर से भी ज्यादा का समय बाकी है लेकिन इस सीरीज़ से जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स अभी से इंटरनेट पर छाने लगे हैं। ‘एस’ सीरीज़ के पुराने मॉडल्स की तरह यह नई जनरेशन भी हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगी तथा एडवांस फीचर्स सपोर्ट करेगी। अगर 20 मिलियन यूनिट वाली रिपोर्ट सच साबित होती है तो यह तय होगा कि Samsung Galaxy S22 Series के लिए इंडिया का बाजार बेहद अहम होने वाला है। हाल ही में लॉन्च हुई Foldable Phones वाली Samsung Galaxy Z Series ने भी भारत में बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। यह भी पढ़ें : Realme GT Neo 2 कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, देखें किस दिन लॉन्च होगा यह पावरफुल 5G Phone

Samsung Galaxy Z Series की सफलता

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड सीरीज़ के तहत दो premium foldable smartphones लॉन्च किए गए थे जिन्होंने Samsung Galaxy Z Fold3 5G और Samsung Galaxy Z Flip 3 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली थी। इस सीरीज़ ने अपनी प्री-बुकिंग शुरू होने पर भी नए रिकॉर्ड दर्ज किए थे तथा गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ की तुलना में 2.7 गुणा अधिक प्री-बुकिंग दर्ज की थी। वहीं अब सीरीज़ की सेल शुरू होने पर भी देश में गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 5जी और ज़ेड फ्लिप 3 5 जी दोनों फोंस को अच्छा खासा रिस्पांस मिला है।

Samsung to produce 20 million Galaxy S22 series smartphones according to Report

Samsung Galaxy Z Series को महंगी कीमत होने के बावजूद यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए हैं और इन फोल्डेबल स्मार्टफोंस ने सेल के मामले में कंपनी द्वारा पहले लॉन्च की गई Samsung Galaxy Note Series को भी पछाड़ दिया है। सैमसंग के अनुसार इस सीरीज़ के स्मार्टफोंस की डिमांड भी बेहद अधिक है और देश के कई हिस्सों में सैमसंग स्टोर्स पर इन स्मार्टफोंस का स्टॉक खत्म हो गया है। सप्लाई पूरी करने के लिए ग्राहक व रिटेलर दोनों नए स्टॉक का इंतजार कर रहे हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here