स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को फ्री मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग सर्विस के जरिए बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा देता है। इसके साथ ही एसबीआई ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ मिस कॉल या एसएमएस के जरिए अपने अकाउंट से जुड़ी दूसरी डिटेल्स जान सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे आप घर बैठे एसबीआई में अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल से कैसे पता करें SBI अकाउंट बैलेंस
SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के जरिए ग्राहक अपने अकाउंट के बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेट, एटीएम कार्ड ब्लॉक, कार लोन फीचर और पीएम सोशल सिक्योरिटी स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपने अकाउंट में क्विक मिस्ड कॉल फीचर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें?
स्टेप 1 : SBI Quick missed call बैंकिंग सर्विस के लिए ग्राहकों को एक बार रजिट्रेशन करना होता है।
स्टेप 2 : इस सेवा के रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राहको को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होता है। ग्राहकों को ‘REG<स्पेस> account number’ मैसेज लिखकर 09223488888 नंबर पर भेजना होता है।
स्टेप 3 : एसएमएस भेजे जाने के बाद आपके फोन में कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद SBI ग्राहक 09223766666 नंबर पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं।
SBI बैलेंस इंक्वायरी नंबर से कैसे पता करें अकाउंट बैलेंस
एसबीआई बैंक के ग्राहक मिस कॉल या एसएमएस करके भी बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं। इस सर्विस के जरिए यूजर्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज कर बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं। बैलेंस चेक करने के लिए ग्राहकों को 9223766666 पर BAL लिखकर एसएमएस भेजना होता है। इसके साथ ही एसबीआई ग्राहक 9223766666 पर मिस कॉल देकर अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SBI में मिनी स्टेटमेंट की जानकारी कैसे पता करें
एसबीआई ग्राहक मिस कॉल या एसएमएस भेजकर भी मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक इसके जरिए अपने अकाउंट के आखिरी पांच लेन-देन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई ग्राहक 9223866666 पर मिस कॉल देकर या फिर MSTMT लिखकर मैसेज भेजकर भी मिनी स्टेटमेंट एसएमएस के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
USSD से कैसे चेक करें एसबीआई अकाउंट बैलेंस
अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) के जरिए भी आप एसबीआई में अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप 1: स्मार्टफोन में *595# डायल करने बाद यूजर आईडी दर्ज करें।
स्टेप 2: फिर आंसर मेन्यू से ‘विकल्प 1’ चुनें।
स्टेप 3:‘बैलेंस इंक्वायरी’ या ‘मिनी स्टेटमेंट’ विकल्प चुनें।
स्टेप 4: एमपिन दर्ज करने के बाद ‘एंटर’ करें।
SBI WhatsApp Banking से कैसे चेक करें अकाउंट बैलेंस
एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल पर +919022690226 सेव करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘Hi’ भेजें। यह एसबीआई का व्हाट्सएप Chat-Bot है।
स्टेप 2: फिर चैटबॉट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। ‘Check Account Balance’ वाले विकल्प को चुनें।
स्टेप 3: आपके वर्तमान एसबीआई खाते की शेष राशि की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से मिल जाएगी।
UPI के जरिए एसबीआई बैलेंस कैसे चेक करें
UPI के माध्यम से अपने SBI खाते का बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर अपना UPI-इनेबल मोबाइल बैंकिंग ऐप ओपन करें।
स्टेप 2: मेन मेन्यू से ‘बैलेंस चेक’ या ‘View Balance’ का विकल्प चुनें।
स्टेप 3: अब अपना बैंक खाता सलेक्ट कर लें।
स्टेप 4: लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करें।
स्टेप 5: ऐप आपके एसबीआई खाते का बैलेंस स्क्रीन पर प्रदर्शित करेगा।
मोबाइल बैंकिंग से कैसे चेक करें एसबीआई बैलेंस
एसबीआई बैंक के सभी रजिस्टर्ड यूजर ऐप माध्यम से एसबीआई बैलेंस की जानकारी हासिक कर सकते हैं:
SBI YONO APP : एसबीआई के यूजर SBI YONO APP के माध्यम से विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें बैलेंस इंक्वयारी, बैलेंस की जांच, फंड ट्रांसफर आदि शामिल हैं। आप इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
SBI Online : भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अपने स्मार्टफोन पर एसबीआई बैंकिंग सेवाएं जैसे फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक, अकाउंट डिटेल, एनईएफटी, आईएमपीएस आदि के लिए एसबीआई वेब पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।
SBI anywhere saral: एसबीआई कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग ग्राहक बैंकिंग लेनदेन करने के लिए इस एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप के साथ वे आसानी से बैलेंस की जानकारी, मोबाइल रिचार्ज, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट का लाभ उठा सकते हैं। ध्यान दें रिटेल एसबीआई ग्राहक इस एप्लिकेशन का उपयोग किसी भी बैलेंस की जांच या पूछताछ करने के लिए नहीं कर सकते हैं।
सवाल-जवाब (FAQs)
SBI Balance Enquiry नंबर क्या है?
एसबीआई यूजर्स बैलेंस की पूछताछ के लिए टोल-फ्री नंबर 09223766666 पर कॉल करके अपने एसबीआई अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, एसबीआई ग्राहक सेवा नंबर 1800112211 और 18004253800 पर कॉल करके भी अपने बैलेंस के बारे में पूछताछ कर सकते हैं।
SBI Quick सर्विस किन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है?
एसबीआई क्विक सेवा केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, जिनके पास एसबीआई बचत खाता, चालू खाता, ओवरड्राफ्ट खाता और नकद क्रेडिट खाता है।
एसबीआई क्विक को स्टेट बैंक एनीवेयर और स्टेट बैंक फ्रीडम ऐप्स से क्या अलग करता है?
एसबीआई क्विक दो महत्वपूर्ण मायनों में स्टेट बैंक एनीवेयर और स्टेट बैंक फ्रीडम से अलग है। पहला यह कि एसबीआई क्विक मनी ट्रांसफर सेवा नहीं है, जिसका अर्थ है कि इसका उपयोग वित्तीय लेनदेन के लिए नहीं किया जा सकता है। दूसरा महत्वपूर्ण अंतर यह है कि इस सेवा का उपयोग करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है। यूजर्स को केवल एक सक्रिय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
क्या एसबीआई बैलेंस चेक करना फ्री है?
हां, एसबीआई के ग्राहक एसबीआई टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं। यह मुफ्त है।
एसबीआई अकाउंट से बिना मोबाइल नंबर लिंक के बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं?
नहीं, एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ग्राहक को मोबाइल नंबर लिंक करना आवश्यक है। एसबीआई अपने ग्राहकों को सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही अकाउंट की जानकारी भेजता है।
एसबीआई के दो अकाउंट में एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो क्या होगा?
अगर आपके पास दो अकाउंट हैं तो आप मिस कॉल और एसएमएस बैंकिंग फीचर एक की अकाउंट से इस्तेमाल कर पाएंगे। दूसरे खाते की जानकारी एसएमएस और मिस कॉल के लिए आपको नंबर बदलना होगा।
एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलता है?
एसबीआई बैंक अकाउंट में नंबर बदलने के लिए आपको बैंक में जाकर अपना रजिस्टर्ड नंबर बदलना होगा। इसके साथ ही आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए भी मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें?
अगर आपका एसबीआई एटीएम कार्ड गुम हो गया है तो आप एसएमएस के जरिए उसे ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए ग्राहको को BLOCK <एटीएम कार्ड के आखिरी चार नंबर> लिख कर 567676 पर मैसेज करना होगा।