मनोज बाजपेयी की लेटेस्ट ओटीटी रिलीज सिर्फ एक बंदा काफी है रिलीज के बाद से दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। अगर आपको सिर्फ एक बंदा काफी है पसंद आई है तो हम आपको आज 10 ऐसी फिल्मों की जानकारी देने वाले हैं, जिसमें जबरदस्त कोर्ट रूम ड्रामा दिखाया गया है। यह सभी फिल्में ओटीटी पर देखने के लिए उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
टॉप 10 बेस्ट कोर्ट रूम ड्रामा फिल्मों के नाम
- जय भीम
- पिंक
- सेक्शन 375
- शौर्य
- जॉली एलएलबी
- ओ माय गॉड
- ऐतराज
- शाहिद
- दामिनी
- रुस्तम
जय भीम (2021)
इस फिल्म को 2021 नवंबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। साउथ के सुपरस्टार सूर्या द्वारा अभिनित यह फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में रही थी। इसे प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखा जा सकता है। फिल्म में शनदार सुर्या की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।
- जय भीम आईएमडीबी रेटिंग – 8.8
- जय भीम कास्ट – सुर्या, लीजो मोल, मणिकंदन के
- जय भीम कहां देखें – अमेजन प्राइम वीडियो
पिंक
अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक तीन वर्किंग लड़कियों मीनल, फलक और एंड्रिया की कहानी है। ये लड़कियां दिल्ली में एक अलग फ्लैट लेकर अपनी जिन्दगी को अपने तरीके से जी रही होती हैं। इसी बीच उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि उन्हेंन कोर्ट जाना पड़ता है।
- पिंक स्टार कास्ट – अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी
- पिंक आईएमडीबी रेटिंग – 8.1
- पिंक कहां देखें – डिज्नी प्लस हॉटस्टार
सेक्शन 375
फिल्म में भारतीय दंड सहिंता की धारा 375 को लेकर कोर्ट ड्रामा देखने को मिलता है। फिल्म में अक्षय खन्ना क्रिमिनल वकील तरुण सलूजा और ऋचा चड्ढा पब्लिक प्रॉसिक्यूटर हिरल मेहता का किरदार निभा रही हैं। यह एक शानदार फिल्म है जिसे देखना जरूर है।
- सेक्शन 375 आईएमडीबी रेटिंग – 8.1
- सेक्शन 375 स्टार कास्ट – अक्षय खन्ना, ऋचा चढ़ा,अजय बहल
- सेक्शन 375 कहां देखें – अमेजन प्राइम वीडियो
शौर्य
फिल्म ‘शौर्य’ भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें आर्मी कोर्ट ड्रामा दिखाया गया है। यह अमेरिकी फिल्म ‘ए फ्यू गुड मेन’ पर बेस्ड है। साल 2008 में आई इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, के के मेनन मिनिषा लांबा और राहुल बोस ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी।
- शौर्य आईएमडीबी रेटिंग – 7.3
- शौर्य स्टार कास्ट – के के मेनन, राहुल बोस, मिनिषा लांबा, पंकज त्रिपाठी, दीपक डोबरियाल
- शौर्य कहां देखें – जी5
जॉली एलएलबी
सुभाष कपूर की ‘जॉली एलएलबी’ एक शानदार फिल्म है। इसमें जगदीश त्यागी उर्फ जॉली की भूमिका अरश वारसी ने निभाई है। इस फिल्म में एक कार एक्सिडेंट का केस लड़ते नजर आते हैं। फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। वहीं, अब खबर है कि जॉली एलएलबी 1 और 2 के बाद इसका तीसरा पार्ट भी जल्द आ सकता है।
- जॉली एलएलबी आईएमडीबी रेटिंग – 7.5
- जॉली एलएलबी स्टार कास्ट – अरशद वारसी, बोमन ईरानी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला
- जॉली एलएलबी कहां देखें – डिज्नी प्लस हॉटस्टार
ओ माय गॉड
ओ माय गॉड के रिलीज होने पर काफी बवाल हुआ था। फिल्म की कहानी भगवान की मूर्तियों को प्राचीनकाल की बताकर ज्यादा कमाई करने वाला कांजी मेहता (परेश रावल) की है। वह खुद नास्तिक हैं लेकिन, कमाई का जरिए भगवान को बनाया हुआ है।
- ओ माय गॉड आईएमडीबी रेटिंग – 8.1
- ओ माय गॉड स्टार कास्ट – परेश रवाल, अक्षाय कुमार, मिथून चक्रबोर्ती
- ओ माय गॉड कहां देखें – नेटफ्लिक्स
ऐतजार
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ऐतराज में हुआ कोर्ट ड्रामा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मिसेज सोनिया रॉय का किरदार निभाया था। फिल्म के कोर्ट सीन्स ने फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाकर रख था। वहीं, अब इसे ओटीटी पर भी देखा जा सकता है।
- ऐतजार आईएमडीबी रेटिंग – 6.6
- ऐतराज स्टार कास्ट – अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, अमरीश पूरी, अन्नू कपूर, परेश रावल
- ऐतराज कहां देखें – जी5, यूट्यूब
शाहिद
राजकुमार राव की यह फिल्म भी एक रियल लाफ इंस्पार्ड स्टोरी पर बनी है। फिल्म में राजकुमार एक वकील और मानवाधिकार कार्यकर्त्ता शाहिद आज़मी का रोल निभा रहे हैं और यह फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है, जिनकी 2010 में मुम्बई में हत्या कर दी गई थी।
- शाहिद आईएमडीबी रेटिंग – 8.2
- शाहिद स्टार कास्ट – राजकुमार राव, प्रभलीन संधू, मो. जीशान अय्यूब
- शाहिद कहां देखें – जी5
दामिनी
कोर्ट ड्रामा फिल्मों की बात हो तो दामिनी फिल्म को कैसे भूला जा सकता है। फिल्म में सनी देओल के फेमस डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ और ‘तारीख पे तारीख’ आज भी लोगों की जुबां पर हैं। फिल्म में सन्नी के अलावा ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्री थीं।
- दामिनी आईएमडीबी रेटिंग – 7.8
- दामिनी स्टार कास्ट – सनी देओल, ऋषि कपूर, मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी
- दामिनी कहां देखें – नेटप्लिक्स
रुस्तम
फिल्म नौसेना के एक अधिकारी के जीवन से जुड़ी सत्य घटना पर आधारित है। नौसेना का ये अधिकारी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देता है और खुद को कानून के हवाले कर देता है। इसके बाद कोर्ट में यह केस चलता है।
- रुस्तम आईएमडीबी रेटिंग – 7.0
- रुस्तम स्टार कास्ट – अक्षय कुमारा, इलियाना डिक्रूज, अर्जन बाजवा
- रुस्तम कहां देखें – जी5