पहले तीन महीने में दमदार रही भारत में स्मार्टफोन्स की बिक्री, कोरोना की दूसरी लहर से गिरेगा ग्राफ

Join Us icon

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस साल जनवरी से मार्च महीने में रिकॉर्ड सेल दर्ज की गई है। लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर एक बार फिर विश्व के नंबर दो स्मार्टफोन बाजार को प्रभावित कर सकती है। बता दें कि स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में भारत दुनिया का दुसरा सबसे बड़ा मार्केट है। कोरोना के चलते एक बार फिर भारत में स्मार्टफोन की सेल्स में कमी देखने को मिल सकती है।

रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि इस अवधि (जनवरी 2021 से मार्च 2021) के दौरान भारतीयों ने पिछले साल महामारी के बाद सबसे अधिक स्मार्टफोन्स की ख़रीदारी की है। इस दौरान साल दर साल 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ करी 380 लाख यूनिट स्मार्टफोन इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में शिप हुए हैं। काउंटरपॉइंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह पहली तिमाही के लिए भारत में सबसे अच्छी बिक्री है।

indian smartphone shipment q1 2021

काउंटरपॉइंट के विश्लेषक प्राचीर सिंह का कहना है कि इन नंबरों को सावधानी के साथ लिया जाना चाहिएदेश में चल रही कोविड-19 की दूसरी लहर और लॉकडाउन के चलते इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर से मांग प्रभावित हो सकती है। भारत में COVID-19 संक्रमण की दूसरी लहर डरावनी है, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाया गया है ताकि देश की स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव कम हो। यह भी पढ़ें : Jio Vs Airtel Vs BSNL Vs Vi: सबसे सस्ते मंथली रिचार्ज प्लान की जंग, जानें कौन है बेस्ट

काउंटरपॉइंट ने रिपोर्ट में कहा है कि चाइनीज कंपनी शाओमी इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में पहले की तरह दावेदारी करते हुए शीर्ष पर बना हुआ है। इंडियन मार्केट में शाओमी की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत की है। कुल मिलाकर इंडियन मार्केट में चाइनीज़ कंपनियों का कंट्रोल है। भारत के स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड की कुल हिस्सेदारी 75 प्रतिशत है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ला रहा धमाकेदार फीचर, बस एक क्लिक से बढ़ जाएगी फोन की परफॉर्मेंस

प्रीमियम स्मार्टफोन सेग्मेंट में इंडियन मार्केट एप्पल का जलवा बरकरार है। Apple ने 2021 के पहले क्वार्टर में भारत में अपनी सेल को तीन गुना बढ़ाया है। यह सब एप्पल के iPhone 11 और डिस्काउंटेड कीमत पर मिल रहे iPhone SE की खूब मांग के चलते हुआ। रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल ने इस दौरान भारत में करीब दस लाख आइफोन बेचे हैं। काउंटर पॉइंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एप्पल ने अमेरिका के बाद विश्व के दूसरे सबसे बड़े मार्केट में लगातार दो तिमाही में शानदार सेल दर्ज की है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here