Xiaomi ला रहा धमाकेदार फीचर, बस एक क्लिक से बढ़ जाएगी फोन की परफॉर्मेंस

Join Us icon

Xiaomi अपने कस्टम यूजर इंटरफेस MIUI पर नए RAM एक्सटेंशन फीचर पर काम कर रहा है। यह जानकारी पॉपुलर टिपस्टर Kacper Skrzypek ने शेयर की है। इस फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट और MIUI स्ट्रिंग्स भी शेयर किए गए हैं। इन स्क्रीनशॉट से जानकारी मिलती है कि MIUI रैम एक्सटेंशन फीचर स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज से वर्चुअल रैम प्रोवाइड करता है जो मल्टीटास्किंग और लंबी अवधि तक ऐप्स की मैमोरी बनाए रखने में फोन की मदद करता है। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि रैम एक्सटेंशन फीचर कम से कम 1GB स्टोरेज को रैम की तरह यूज करता है। इसके साथ ही यह फीचर तभी काम करेगा जब यूजर के स्मार्टफोन में पर्याप्त स्टोरेज उपलब्ध होगी।

miui-ram-extention

शाओमी का यह फीचर नया नहीं है। इससे पहले दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड Vivo और OPPO इस फीचर के साथ स्मार्टफोन पेश कर चुके हैं। वीवो ने इस फीचर को Vivo X60 Pro Plus और लेटेस्ट Vivo V21 5G स्मार्टफोन में पेश किया था, जिसमें 3GB स्टोरेज को फोन की वर्चुअल रैम की तरह यूज किया गया था। शाओमी की ओर से फिलहाल यह जानकारी शेयर नहीं की गई है कि रैम एक्सटेंशन फीचर को MIUI में कब रोलआउट किया जाएगा। इसके साथ ही इस फीचर को सबसे पहले किस स्मार्टफोन के साथ पेश किया जाएगा इसे लेकर भी जानकारी नहीं है। यह भी पढ़ें : ASUS ZenFone 8 Mini के लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स, जानें क्या होंगी खूबियां

पुराने स्मार्टफोन के लिए संजीवनी

शाओमी के इस फीचर को लेकर हमारा मानना है कि शाओमी रैम एक्सटेंशन फीचर हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन के लिए ही नहीं होगा। यह फीचर कंपनी के पुराने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी मददगार होगा जिसमें कम रैम है। इस फीचर की मदद से शाओमी यूजर्स फोन की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने Redmi Note 10 की कीमत में किया इजाफा, जानें क्या हैं नए दाम

Xiaomi ला रहा 200MP वाला स्मार्टफोन

रैम एक्सटेंशन फीचर के साथ ही Xiaomi इन दिनों 200MP के कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है। शाओमी के इस स्मार्टफोन को लेकर Digital Chat Station ने जानकारी शेयर की है। फिलहाल शाओमी के इस स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं। यह 200 मेगापिक्सल वाला इमेज सेंसर सैमसंग बना रहा है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि सैमसंग Galaxy S22 सीरीज में इस 200 मेगापिक्सल वाले ISOCELL सेंसर को ऑफर कर सकता है। 200MP सेंसर वाले कैमरा के पिक्सल साइज 0.64-माइक्रोन, 1.28-माइक्रो पिक्सल, और सेंसर साइज  1/1.37-इंच का होगा। सैमसंग का यह इमेज सेंसर 4-इन-1 और 16-इन-1 पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी की मदद से इमेज से नॉइस रेड्यूज करेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here