कलाई में पहने हुए अचानक फटी Smartwatch की बैटरी, वॉच के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बची यूजर जान

Join Us icon

स्मार्टफोन में आग लगने या फोन की बैटरी फटने की ख़बरें अब तक आपने बहुत सुनी होंगी। लेकिन, एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बाद स्मार्टवॉच पहनने वाले थोड़ा घबरा सकते हैं। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकचीन के क्वानझोउ शहर में एक स्मार्टवॉच में उस वक्सत विस्फोट (Smartwatch Explodes) हुआ जब उसे एक लड़की ने अपनी कलाई पर पहन रखा था। इस विस्फोट के कारण एक चार साल की बच्ची की कलाई थर्ड-डिग्री तक जल गई। इस हादसे के तुरंत बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां घटना के बाद उसे स्किन ग्राफ्ट करवाना पड़ा। आइए आगे आपको बताते हैं कैसे हुआ यह हादसा।

क्या था पूरा मामला

याहू न्यूज ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला चीन के क्वाइनझोउ सिटी का है। इस शहर में एक चार साल की लड़ी यियी हुआंग ने अपनी कलाई पर स्मार्टवॉच पहनी हुई थी। इस घटना से पहले वह अपने छोटे भाई के साथ खेल रही थी कि अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका सुन जब बच्ची की दादी घर से बाहर आई तो उसने देखा कि हवा में गहरा धुआं और जलने की बदबू आ रही है। फिर उन्होंने देखा कि यी की कलाई से धुंआ निकल रहा है और वह जोर-जोर से रो रही है, यह सब स्मार्टवॉच ये फटने के कारण हुआ। हालांकि, वॉच किस कंपनी की थी, इस बारे में रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं है। इसे भी पढ़ें: Redmi फोन में लगी आग, जानें क्या है पूरा मामला

Source: AsiaWire/Australscope
Source: AsiaWire/Australscope

विस्फोट से जली कलाई

स्मार्टवॉच मे हुआ विस्फोट इतना घातक था कि बच्ची को अस्पताल ले जाने से पहले उसकी कलाई काफी जल चुकी थी। डॉक्टर्स ने इसे थर्ड-डिग्री बर्न बताया। इतना ही नहीं पीड़ित बच्ची को स्किन ग्राफ्ट की प्रक्रिया करवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता हुआंग घटना के मुआवजे को लेकर निर्माता के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, जैसा कि हमने बताया कि अभी तक वॉच किस कंपनी की थी इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसे भी पढ़ें: Vivo फोंस में लगी ऐसी भयानक आग कि एयरलाईन्स ने कर दिया कंपनी को बैन

नीचे देखें Mi 11 Lite की Unboxing

Redmi 8 में हुआ ब्लास्ट

हाल ही में एक खबर सामने आई थी, जिसके अनुसार मिस्टर सिंघ नाम के व्यक्ति के पास रेडमी 8 फोन था, जिसमें अचानक आग लग गई। इस हादसे में उनके घर में मौजूद 4 साल की बच्ची भी घायल हो गई। इसके बाद जब यूजर फोन लेकर सर्विस सेंटर पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने फोन ब्लास्ट होने के पीछे यूजर की गलती बताते हुए फोन ठीक करने में आने वाले खर्च का 50 प्रतिशत हिस्सा मांगा। हालांकि, कंपनी ने यूजर को बाद में फ्री में रेडमी 9 फोन दे दिया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here