Sony जल्द लॉन्च करेगा सस्ता Xperia Ace II स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

Join Us icon

Sony जल्द ही नया स्मार्टफोन Sony Xperia Ace II को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सोनी के इस स्मार्टफोन के रेंडर पिछले हफ्ते ऑनलाइन लीक हुए थे। अब Sony का अपकमिंग स्मार्टफोन Sony Xperia Ace II को Google Play Console की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। गूगल कंसोल की लिस्टिंग में सोनी के स्मार्टफोन के स्पॉट होने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Google Play Console की लिस्टिंग की माने तो Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन एंट्री लेवल का होगा। सोनी का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Helio P35 चिपसेट के साथ 4 GB की RAM के साथ लॉन्च किया जाएगा। सोनी का यह स्मार्टफोन Android 11 OS पर रन करेगा।

Sony Xperia Ace II Google Play Console

गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन की इमेज के मुताबिक गूगल का यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन का रेजलूशन 720 x 1496 पिक्सल HD+ है। Google सपोर्टेड डिवाइसेस की लिस्ट में सोनी का यह स्मार्टफोन Sony Xperia Ace II को मॉडल नंबर SO-41B के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खास बातें और कीमत

इस साल की शुरुआत में रिलाइएबल टिपस्टर OnLeaks ने अपकमिंग Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन के CAD रेंडर शेयर किए हैं। सोनी का यह स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट साइज का होगा। सोनी के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल में वर्टिकली अरेंज डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया जा सकता है। इसके साथ ही सोनी के इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डेडिकेटेड कैमरा बटन और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।यह भी पढ़ें : Amazon से ऑर्डर किया माउथवॉश, डिब्बा खोला तो निकला Redmi Note 10 और फिर…

Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन को लेकर स्पेकूलेशन्स हैं कि यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर जापान में उपलब्ध होगा। सोनी का यह स्मार्टफोन साल 2019 में लॉन्च किए Xperia Ace को रिप्लेस करेगा। जापान की टेलीकॉम कंपनी DoCoMo 19 मई को अपने लॉन्च इवेंट में नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस दिन Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन के साथ Snapdragon 888 प्रोसेसर वाला Sharp AQUOS R6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here