Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, Apple iPhone SE 3 को देगा जबरदस्त टक्कर

Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन Snapdragon 888 SoC और 13MP कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।

Join Us icon

Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन के रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन रेंडर्स से सोनी के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर काफी जानकारी मिलती है। सोनी ने Xperia Ace सीरीज को सबसे पहले साल 2019 में लॉन्च किया था। कंपनी ने पिछले साल इसका सक्सेसर लॉन्च किया था। अब कंपनी Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रही है। हालांकि सोनी फिलहाल Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। रेंडर्स से पता चलता है कि Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट साइज का होगा। इसकी डिस्प्ले को लेकर कहा जा रहा है कि यह 5.5 इंच का होगा, जिसकी मार्केट में सीधी टक्कर iPhone SE (2022) से होगी।

Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन के रेंडर टिपस्टर Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) और Zollege ने शेयर किए हैं। Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले के चारों में स्लिम बैजल देखने को मिल रही है। इस फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, जो कि फोन के दाएं ओर पावर बटन में एंबिड होगा। इसके साथ ही फोन के दाएं होर ही वॉल्यूम बटन मिलेंगे।

Sony Xperia Ace III smartphone design and specifications leaked

Sony Xperia Ace III कैमरा

Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही रियर पैनल में सोनी की ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनी इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। रेंडर्स की माने तो सोनी का यह स्मार्टफोन ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Sony Xperia Ace III परफॉर्मेंस

Sony Xperia Ace और Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन को कंपनी ने क्रमश: Qualcomm Snapdragon 630 और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ पेश किया था। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन 6GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। सोनी का यह स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Huawei Nova 9 SE स्मार्टफोन 108MP कैमरा, Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

Sony Xperia Ace III smartphone design and specifications leaked

रिपोर्ट में Sony Xperia Ace III के बारे में कहा गया है कि फोन का साइज 139.7×68.6×9.1mm होगा।सोनी ने Sony Xperia Ace और Sony Xperia Ace II को सिर्फ जापान में लॉन्च किया था। ऐसे में खबर है कि Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन भी सिर्फ जापान में ही लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च होने वाला Redmi 10 स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल Redmi 10C जैसी होंगी, जानें क्या है खासियत

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy S22+ स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here