23-एमपी कैमरे व 4जीबी रैम के साथ सोनी ने लॉन्च किया एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस

Join Us icon

बर्लिन में चल रहे आईएफए 2017 टेक ईवेंट में जापानी कपंनी सोनी ने कल ही अपनी एक्सपीरिया सीरीज़ में एक्सज़ेड1 और एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। हमारी जानकारी के अनुसार ये दोनों ही फोन सितंबर माह में भारतीय बाजार में भी लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर सोनी ने एक्सपीरिया सीरीज़ में ही एक अन्य मीडरेंज स्मार्टफोन एक्सए1 प्लस भी जोड़ दिया है।

आज से सेल के लिए उपलब्ध हुआ माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी, जानें कब कहां और कैसे खरीदें

सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस की बात करें तो सोनी द्वारा पेश किया गया यह एक मीडरेंज स्मार्टफोन है जो मैटल साईड पैनल के साथ प्लास्टिक बैक पैनल पर पेश किया गया है तथा फोन में 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा मीडियाटेक हेलियो पी20 चिपसेट पर रन करता है।

sony-xperia-xa1-plus-1

कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस में एफ/2.0 अपर्चर वाला 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा इतने ही अपर्चर क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

4जीबी रैम और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ मोटो 4एक्स, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

यह फोन 4जी वोएलटीई, डुअल सिम, एनएफसी तथा यूएसबी टाईप-सी जैसे फीचर्स से लैस है। फोन के साईड पैनल पर स्थित पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंअ सेंसर दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट वाली 3,430एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display