सोनी ने उतारा Xperia XZ1 और XZ1 Compact, इसी महीने भारत में भी होंगे लॉन्च

Join Us icon

टेक कंपनी सोनी ने आज आईएफए 2017 के मंच से अपनी फ्लैगशिप के तहत दो नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। सोनी की तरफ से एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 और एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है जो विभिन्न बाजारों में आने वाले ​​हफ्तों में विभिन्न कीमतों पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1
यह फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर बना है तथा गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड 5.2-इंच की फुलएचडी ट्राईलू​मिनस डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न ओरियो पर पेश किया गया है तथा आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करता है।

sony-xperia-xz1-2

कंपनी की ओर से इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐ​ड्रेनो 540जीपीयू मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

जानें फोन को कैसे करें कम्यूटर पर मिरर वो भी बिना इंटरनेट

4जी वोएलटीई, यूएसबी टाईप-सी, एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस सोनी के इस फोन को आईपी68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है, जो इसे वाटर प्रूफ बनाती है। फोन के साईड पैनल पर स्थित पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट वाली 2,700एमएएच की बैटरी मौजूद है।

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट
सोनी की ओर से इस फोन को 4.6-इंच की एचडी ट्राईलूमिनस डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन प्लास्टिक बॉडी के साथ ओमनीबैलेंस डिजाईन पर बना है। सोनी का यह फोन भी एंडरॉयड ओरियो पे पेश किया गया है जो स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करता है।

sony-xperia-xz1-1

कंपनी की ओर से इसमें 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिहाज से यह फोन जहां 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 18-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

शाओमी और यूरेका की टक्कर में इंटेक्स ने लॉन्च किया एक्वा नोट 5.5

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 के तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स इसके कॉम्पेक्ट वर्ज़न में भी मौजूद है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 2,700एमएएच की बैटरी पर पेश किया गया है जो क्विक चार्जिंग तकनीक से लैस है। 17 सितंबर से यह फोन कुछ अंर्तराष्ट्रीय बाजारों के बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा। 91मोबाइल्स को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 इसी महीने भारत में भी सेल के ​लिए उपलब्ध होगा।

No posts to display