आ रहा है दुनिया का पहला स्मार्टफोन जिसमें होगा 52-एमपी का रियर कैमरा, 25 फरवरी को होगा लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/01/Sony-Xz4.jpg

टेक कंपनी सोनी आने वाली 25 फरवरी को एफडब्ल्यूसी 2019 के दौरान ईवेंट का आयोजन करने जा रही है। खबर है कि इस दिन कंपनी अपनी एक्सपीरिया सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस से पर्दा उठाएगी जिनमें एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 भी शामिल रहेगा। कल ही एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 से जुड़ा एक लीक सामने आया था जिसमें फोन की स्टोरेज और बैटरी संबंधी जानकारी सामने आई थी। वहीं आज ​सोनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें फोन के कैमरा सेग्मेंट की डिटेल दी गई है। इस रिपोर्ट की मानें तो एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 का एक मॉडल 52-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस होगा।

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 से जुड़ी यह जानकारी जापानी मीडिया में पब्लिश हुई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 का एक प्रीमियम मॉडल भी कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाएगा जिसमें 52-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करेगा। नई रिपोर्ट में रियर कैमरा सेटअप की डिटेल सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार सोनी का यह फोन विश्व का पहला स्मार्टफोन होगा ​जिसमें 52-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 प्रीमियम मॉडल की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इस फोन के बैक पैनल पर एफ/2.6 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। फोन को दूसरा रियर सेंसर 52-मेगापिक्सल का होगा जो एफ/1.6 अपर्चर सपोर्ट करेगा वहीं तीसरा एफ/1.4 अपर्चर वाला 0.3-मेगापिक्सल का टीओएफ सेंसर होगा जो ऑटो फोकस की स्पीड को बढ़ाएगा। हाल ही में शाओमी का रेडमी नोट 7 और ऑनर का व्यू 20 स्मार्टफोन बाजार में आया है जो 48-मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट करता है। लेकिन सोनी का आने वाला फोन इन्हें पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाएगा।

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 3,360 x 1,440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की क्वॉड एचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा। वहीं प्रोटेक्शन के लिए इस फोन को गोरिल्ला ग्लास 5 से कोट किया जाएगा। एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित फोन होगा जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर लॉन्च किया जा सकता है।

वीवो को टक्कर देने ओपो ला रहा है पॉप अप कैमरे वाला फोन

कंपनी की ओर से एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 को 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया जा सकता है। वहीं एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 प्रीमियम मॉडल में 8जीबी यह इससे ज्यादा की रैम देखने को मिल सकती है। कपंनी की ओर से इस फोन को आईपी68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,400एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है।