OTT पर मौजूद हैं Actor Suriya की ये शानदार हिंदी डब्ड South Movies, अभी बना लें देखने का प्लान

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/08/Actor-Surya-hindi-dubbed-movies.jpg

South Actor Suriya Best Movies: साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Actor Suriya) अपनी एक्टिंग के कारण करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए बैठे हैं। वहीं, हाल ही में हुए 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में South के Superstar Surya की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ (South Movie Soorarai Pottru) को सबसे ज्यादा पांच नेशनल अवॉर्ड मिलें। अगर आप भी एक्टर सूर्या के अभिनय और उनकी फिल्मों के जबरा फैन हैं तो OTT पर उनकी शानदार South Hindi Dubbed Movies को देख सकते हैं। आइए बिना देर करे आपको उनकी 5 बेस्ट फिल्मों के बारें में बताते हैं जो हर किसी फैन को जरूर देखनी चाहिए।

Actor Suriya Best Hindi Dubbed Movies

  1. Udaan
  2. Jai Bhim
  3. Etharkkum Thunindhavan
  4. Main Hoon Surya Singham 2
  5. Ghajini

Udaan

सूर्या (Actor Suriya) की इस फिल्म को Sudha Kongara ने डायरेक्ट किया है। वहीं, उन्होंने ही फिल्म को लिखा भी है। इसके अलावा इस मूवी में सूर्या और अपर्णा बालामुरली के अलावा परेश रावल अहम भूमिका में हैं। साथ ही मोहन बाबू, उर्वशी और करुणा सपोर्टिंग रोल में हैं। फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

Jai Bhim

यह फिल्म फिलहाल सबसे अधिक रेटिंग वाली आईएमडीबी (IMDb) फिल्म है। ‘जय भीम’ को 10 में से 9.6 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को पिछले साल नवंबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। साउथ के सुपरस्टार सूर्या द्वारा अभिनित यह फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में रही थी। इसे प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखा जा सकता है।

Etharkkum Thunindhavan

इस फिल्म को बड़े पर्दा पर तो Tamil के साथ ही Hindi, Telugu, Malayalam and Kannada भाषा में रिलीज किया गया था। लेकिन, अगर आप हिंदी भाषी दर्शक हैं तो नेटफ्लिक्स (south movie hindi dubbed) पर इसे देख सकते हैं।

Main Hoon Surya Singham 2

सूर्या की फिल्म Main Hoon Surya Singham 2 को अमेजन प्राइम वीडियो, MX Player, Voot, Youtube और Hotstar पर देखा जा सकता है। हालांकि, इस पुलिस ड्रामा का कई भारतीय भाषाओं में रीमेक बनाया गया है, लेकिन ऑरिजनल वर्जन सबसे अच्छा रहा क्योंकि सूर्या की एक्टिंग इसमें कमाल की है।

Ghajini

2005 में रिलीज हुई गजनी फिल्म को Youtube पर देख सकते हैं। एआर मुर्गदॉस की फिल्म ‘गजनी’ को देशभर के दर्शकों के बीच लोकप्रियता पाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। थिएटर्स में इसके शो 100 दिनों तक चले थे। वहीं, इस फिल्म की रीमेक बॉलीवुड में भी बनी।