Tata Nano ने जब भारत में दस्तक दी थी, तब इसे लखटकिया कार कहा गया था। कंपनी द्वारा इस कार को बनाए जाने का मकसद ही यही थी कि मिडिल क्लास परिवारों को भी अपनी खुद की गाड़ी दिलवाई जा सके। कम कीमत में कार का लुफ्त देने के लिए ही टाटा नैनो का निर्माण किया गया था। वहीं अब टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक संस्करण भी सामने आ गया है। Electra EV ने टाटा नैनो को कस्टमाइज कर इसे Electric Car बनाया है जिसे Tata Nano EV का नाम दिया गया है।
बता दें कि यह Tata Nano Electric Car अभी कंपनी की ओर से आम जनता के लिए लॉन्च नहीं की गई है बल्कि Electra EV यानी इलेक्ट्रोड्राइव पॉवरट्रेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने इस टाटा नैनो कार को मॉडिफाई किया है। यह एक मॉडिफाइड कार है जो खासतौर पर रतन टाटा के लिए बनाई गई है। इलेक्ट्रा ईवी ने इस नई नैनो की जानकारी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है जिसमें खुद रतन टाटा ने बैठकर सवारी की है। नैनो ईवी को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल करके मॉडिफाई किया गया है।
Tata Nano Electric Car की खूबी
टाटा नैनो के इस इलेक्ट्रिक वर्ज़न की बात करें तो इसका लुक ऑरिजनल टाटा नैनो जैसा ही है। इलेक्ट्रा ईवी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कार 160 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। वहीं कंपनी के मुताबिक 10 सेकेंड से भी कम समय है टाटा नैनो ईवी 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह एक फोर सीटर गाड़ी है जिसमें 72 वोल्ट आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है तथा यह इलेक्ट्रिक कार लिथियम आयन बैटरी के जरिये काम करती है।
Tata Motors लॉन्च करेगी 10 नए Electric Vehicle
Tata Motors ने कुछ समय पहले कहा था कि कंपनी बिजली से चलने वाले वाहनों के प्रोडक्शन के लिए नई EV-support company बना रही है जिसके लिए इन्वेटमेंट फर्म TPG Rise Climate के साथ साझेदारी की गई है। कंपनी इस प्रोजेक्ट में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है तथा टाटा मोटर्स इस साझेदारी के बाद भारतीय बाजार में 10 नए electric vehicles लॉन्च करेगी। ये दस गाड़ियां आने वाले 5 साल के भीतर मार्केट में उतार दी जाएगी। चर्चा है कि Tata Motors अपनी हिट कारों के इलेक्ट्रिक वर्ज़न भी लॉन्च करेगी।