48MP कैमरा और बड़ी डिसप्ले के साथ इंडिया आ रहा सस्ता स्मार्टफोन, Xiaomi-Realme को फिर होगी परेशानी

Join Us icon

Tecno ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Spark 7 Pro को लॉन्च कर इंडिया में अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार किया था। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी इस सीरीज में एक और हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस लाइनअप में शामिल होने वाले नए फोन का नाम स्पार्क 7T होगा। 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स द्वारा यह जानकारी मिली है। हमें मिली जानकारी के अनुसार Tecno Spark 7t को कंपनी शानदार फीचर्स के साथ ही लो बजट कैटेगरी में पेश करेगी। माना जा रहा है कि इस फोन के आने के बाद लो बजट में पहले से मौजूद शाओमी और रियलमी को काफी बड़ी चुनौती मिलनी तय है।

Tecno Spark 7T का डिजाइन

हमें मिली तस्वीर के अनुसार Tecno Spark 7T में वॉटर ड्रॉप नॉच डिसप्ले दिया जाएगा। इस डिसप्ले के कारण फोन के दाईं और बाईं ओर काफी कम बेजल होंगे। वहीं, बॉटम पर थोड़े मोटे बेजल दिखाई देंगे। इसके अलावा फोन का बैक थोड़ा चमकीला होगा जैसा कि कंपनी के दूसरे फोन्स में देखने को मिल चुका है। साथ ही रियर पर वर्टिकल शेप में ट्रिपल कैमरा सेटअप और कैमरा सेटअप के साइड में फिंगर-प्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Tecno Pova 2 launched : टेक्नो ने लॉन्च किया सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन Pova 2, जानें कीमत और खूबियां

tecno-spark-7t

Tecno Spark 7T की स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 7T के फीचर के बारे में सोर्स की ओर से ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, डिवाइस को 48MP कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा Tecno Spark 7T में IPS LCD डिस्प्ले होने की उम्मीद है। वहीं, पैनल के 6.52-इंच मापने की उम्मीद है और यह एचडी + रिज़ॉल्यूशन का समर्थन करेगा। अभी फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Tecno Spark 7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

टेक्नो स्पार्क 7 प्रो स्मार्टफोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ डॉटइन डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत का है तथा यह 450निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिसप्ले के चारों किनारे नैरो बेजल्स वाले हैं तथा सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल स्क्रीन के उपरी बाएं कोने पर स्थित है। इसे भी पढ़ें: 20,000 रुपए के बजट में बेस्ट 5G फोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Tecno Spark 7 Pro launched in India Price Specs Sale offer

Tecno Spark 7 Pro को एंडरॉयड 11 पर पेश किया गया है जो हाईओएस 7.5 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में टेक्नो स्पार्क 7 प्रो को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट को 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था।

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्पार्क 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो उपनी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है जिसके साथ एक डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो एआई पावर सेविंग तकनीक से लैस है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here