
TikTok को लेकर कुछ समय पहले खबर उड़ी थी कि इस म्यूजिक मेकिंग ऐप की पेरेंट कंपनी ByteDance अपना खुद का स्मार्टफोन भी बाजार में लाने वाली है। वहीं अब TikTok के इस फोन की जुड़ी और भी अहम जानकारियां सामने आ गई है। ByteDance के प्रवक्ता स्वयं कंपनी के आगामी प्रोजक्ट से पर्दा उठाते हुए कंपनी द्वारा लाए जाने वाले स्मार्टफोन का खुलासा कर दिया है। यानि अब जल्द ही बाजार में TikTok का फोन भी आने वाला है।
TikTok के इस फोन को लेकर कहा गया है कि ByteDance ने अपने आगामी स्मार्टफोन के लिए चीनी टेक कंपनी Smartisan से साझेदारी की है। हालांकि TikTok यूजर्स को यह जानकर थोड़ी निराशा हो सकती है कि ByteDance के प्रवक्ता ने यह भी साफ कर दिया है कि कंपनी द्वारा बनाए जा रहे फोन का TikTok से कोई भी कनेक्शन नहीं होगा। यानि कंपनी द्वारा बनाया जाने वाला TikTok से बिल्कुल अलग होगा और TikTok इस फोन में एक ऐप के जैसे ही अन्य स्मार्टफोंस की ही तरह नॉर्मल काम करेगी।
TikTok की कंपनी की ओर से बताया गया है कि प्रोजक्ट के तहत बन रहा है यह स्मार्टफोन TikTok नहीं बल्कि Smartisan के उपभोक्ताओं की जरूरतों और उम्मीदों के अनुसार बनाया जाएगा। कंपनी की ओर से फोन के डिजाईन व स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया गया है कि अभी इस स्मार्टफोन को बाजार में आने में 6 से 7 महीने का वक्त लग सकता है। यह भी पढ़ें : Vodafone का धमाका, हर प्रीपेड रीचार्ज पर देगा शानदार इनाम
वहीं एक बड़ी खबर यह भी सामने आई है कि TikTok बेशक इंडिया में कितनी ही बड़ी हिट हो गई हो लेकिन TikTok का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ByteDance अपने आगामी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं करेगी। यह स्मार्टफोन सिर्फ चीनी बाजार में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को लेकर बताया गया है कि इसमें TikTok व TopBuzz जैसी ऐप्स प्रीलोडेड मिलेगी।
इंडिया में मिला TikTok को नोटिस
लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि TikTok को भारत सरकार की ओर से एक नोटिस भेजा गया है जिसमें इस ऐप से 21 सवालों के जवाब मांगे गए हैं। TikTok की ओर से इन सवालों के उचित जवाब न दिए जाने पर सरकार की ओर से इस ऐप पर बैन भी लगाया जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिकी और टेक्नोलॉजी मंत्रालय की ओर से ये नोटिस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) की शिकायत के बाद भेजे गए हैं। यह भी पढ़ें : Xiaomi ला रही है नया 5G फोन, 16जीबी रैम के साथ हो सकता है लॉन्च
बता दें कि मंच की ओर से आरोप लगाए गए थे कि इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल देश-विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। TikTok की ओर से यह भी कहा जा चुका है कि उनकी योजना अगले तीन साल में 1 बिलियन यूएस डॉलर (करीब 68 अरब रुपये) का निवेश करने की है, जिसकी मदद से एक तकनीकी ढांचा तैयार किया जाएगा। इसकी मदद से प्लेटफॉर्म पर अपलोड होने वाले विडियोज और लोकल कम्युनिटी को मॉनीटर किया जाएगा।



















