यदि आज आप एक स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उसमें कम से कम 2जीबी रैम होना आवश्यक है। क्योंकि ज्यादा रैम होगी तभी आप बेहतर तरीके से अपने फोन का उपयोग कर पाएंगे। रैम की वजह से न सिर्फ मल्टीटास्किंग आसान होगी बल्कि फोन भी हैंग नहीं होगा और आप गेमिंग का भी मजा ले सकेंगे। हालांकि पहले तक 2जीबी रैम वाले फोन महंगे बजट में उपलब्ध थे लेकिन आज बेहद कम कीमत में भी लिए जा सकते हैं। आगे हमनें 5,000 रुपये के बजट में ऐसे ही दस फोन की जानकारी दी है जिनमें 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है।
1. इनफोकस बिंगो 21
कम कीमत में 2जीबी रैम के साथ सबसे पहला नाम है इनफोकस बिंगो 21 का। यह फोन आॅनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन इसके बफ़ीचर कमाल के हैं। इस फोन में 4.5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले है। इसके साथ ही 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है और 2जीबी रैम मैमोरी है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट है। इसके साथ ही 2,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।
सबसे कम कीमत के 5 बेहतरीन डुअल कैमरे वाले फोन
2. कार्बन टाइटेनियम मैक 5
कार्बन के इस फोन को पिछले साल ज्यादा कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह कम बजट में उपलब्ध है। कार्बन टाइटेनियम मैक 5 नाम से उपलब्ध इस फोन में 5—इंच की 1280ब 720 पिक्सल वाली एचडी स्क्रीन दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर प्रोसेसर उपलब्ध है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। टाइटेनियम मैक 5 में 8-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
3. कार्बन टाइटेनियम एस205
इस लिस्ट में कार्बन का दूसरा फोन भी है जो बेहतर कहा जा सकता है। कंपनी ने कुछ माह पहले टाइटेनियम एस205 को पेश किया था। इस फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन की स्क्रीन ड्रैगनट्रेल कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 32जीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए कार्बन टाइटेनियम एस205 में 8-मेगापिक्सल मेन और 3.2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। वहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 2,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
देखें 10 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन
4. माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 2
माइक्रोमैक्स ने इस फोन को बेहद ही उंचे कीमत में लॉन्च किया था लेकिन आज यह बेहद ही कम बजट में उपलब्ध है। इस फोन को 5,000 रुपये से कम कीमत में लिया जा सकता है। माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 2 में 5.0-इंच की स्क्रीन दी गई है। मीडियाटेक एमअी6592 चिपसेट आधारित इस फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोटोग्राफी में भी यह कम नहीं है। इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है।
5. इंटेक्स एक्वा स्पीड एचडी
इंटेक्स एक्वा स्पीड एचडी में भी आपको बेहतर स्पेसिफिकेशन मिलेगा लेकिन आॅपरेटिंग सिस्टम थोड़ा पुराना है। इंटेक्स एक्वा स्पीड एचडी में 4.7—इंच की स्क्रीन दी गई है। मीडियाटेक एएमटी6582एम चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3-गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्स्ल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है।
6. माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 2
वैसे तो माइक्रोमैक्स की जूस सीरीज खास कर बड़ी बैटरी के लिए जानी जाती है लेकिन कंपनी ने इसे शानदार स्पेसिफिकेशन से भी लैस किया है। फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। मीडियाटेक एमटी6582 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी है।
5,000 रुपए के बजट में 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 8-मेगापिक्सल का कैमरा
7. इंटेक्स एक्वा कोस्टा
इंटेक्स एक्वा कोस्टा में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है। मीडियाटेक एमटी 6580एम चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है जिसे आप 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन एंड्रॉयड आॅपरेटिंग 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
8. सेलकॉन मिलेनियम 2जीबी एक्सप्रेस</strong>
2जीबी रैम के साथ सेलकॉन का भी एक फोन उपलब्ध है। इस फोन में 4.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मेन कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 1.3-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1,500 एमएएच की बैटरी है। यहीं मिलेनियम 2जीबी थोड़ा कमजोर कहा जा सकता है।
9. इंटेक्टस क्लाउड ट्रेड
5,000 रुपये से कम बजट में 2जीबी रैम के साथ इंटेक्स का एक और फोन शामिल है। कंपनी ने कुछ माह पहले ही इंटेक्स क्लाउड ट्रेड को उतारा है। यह एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट स्नैपडील के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध है। इंटेक्स क्लाउड ट्रेड को मीडियाटेक एमटी6591 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 1.5गीगाहट्र्ज का हेक्सा कोर प्रोसेसर उपलब्ध है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
10. जेन सिनेमैक्स 3
भारतीय मोबाइल कंपनी जेन ने भी कम बजट में 2जीबी रैम वाला फोन लॉन्च किया है। जेन सिनेमैक्स 3 नाम से उपलब्ध इस फोन में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। जेन सिनेमैक्स 3 को 2जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है और फोन में 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 3.2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है।