स्मार्टफोन खरीदारी के लिए जब आप जाते हैं तो जैसे ही फोन हाथ में आता है आपका पहला सवाल यही होता है कि इसमें कैमरा कितना है। रैम, प्रोसेसर और मैमोरी के बारे में कैमरे के बाद पूछा जाता है। मोबाइल उपभोक्तओं में कैमरे का क्रेज है। बजट कोई भी हो वह एक अच्छे कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आज कम बजट में भी बेहतर कैमरे वाले फोन उपलब्ध हैं। आप 5,000 रुपए के बजट में भी 8-मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन ले सकते हैं। आगे हमनें ऐसे ही 5 एंडरॉयड स्मार्टफोन की जानकारी दी है जिसमें 8-मेगापिक्सल का ताकतवर कैमरा है।
1. लाइफ फ्लेम 8
लाइफ ब्रांड का फ्लेम 8 भी बेहद अच्छा कहा जा सकता है। इसमें न सिर्फ आपको बेहतर कैमरा मिलेगा बल्कि आप 4जी वोएलटीई का लाभ भी उठा सकते हैं। लाइफ एफ8 में 8-मेगापिक्सल का आॅटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन का कैमरा एचडी वीडियो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से रिकॉर्ड करने में सक्षम है। कैमरे को स्माइल डिटेक्शन और गेज डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। लाइफ फ्लेम 8 में 4.5-इंच का 854X480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला डिसप्ले दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट पर आधारित है इस फोन में 1.3गीगाहर्टज़ क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज़ है जिसे 128जीबी तक एक्वसपेंड कर सकते हैं। इस फोन की कीमत 4,399 है।
सबसे कम कीमत के 5 बेहतरीन डुअल कैमरे वाले फोन
पैनासोनिक का यह फोन भी बेहद दमदार है। इसमें न सिर्फ कैमरा बेहतर है बल्कि बैटरी के मामले में भी शानदार है। पैनासोनिक पी75 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश के साथ मौजूद है। इसके साथ ही सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। डुअल सिम आधारित यह फोन एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता है। इसके साथ ही 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम मोमेरी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इमसें कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है।
3. माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 2
कम बजट में यदि दमदार कैमरा फोन देख रहे हैं तो माइक्रोमैक्स का यह फोन भी अच्छा है। कंपनी ने कुछ माह पहले कैनवस जूस 2 को उतारा थां इस फोन में 8—मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। मीडियाटेक एमटी6582 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 4,999 रुपये है।
4. इनफोकस बिंगो 21
कुछ माह पहले इनफोकस ने बिंगो 21 को भारतीय मोबाइल बाजार में पेश किया था। इस फोन में 4.5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5—मेगापिक्सल का फ्रंट उपलब्ध है। इस फोन में 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट है। इसके साथ ही 2,300 एमएएच की बैटरी है।
5. अल्काटेल पॉप 3
अल्काटेल ने हाल में कम रेंज में पॉप सीरीज़ को उतारा था। 5,000 के बजट में उपलब्ध पॉप 3 भी एक बेहतर कैमरा फोन है। इसमें आपको बड़ी स्क्रीन भी मिलेगी। अल्काटेल पॉप में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता है और इसमें 1.1गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी है।
6. माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 3
माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 3 की कीमत 4,999 रुपए है। फोन में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमेंं फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। स्प्रेडेट्रम एससी7731जी चिपसेट आधारित कैनवस स्पार्क 3 में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। इसमें 8जीबी इंटरनल मैमारी है और आप 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। दोहरा सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी उपलब्ध है।
देखें 10 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन
7. इंटेक्स एक्वा क्रेज
इस फोन में 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट आधारित इंटेक्स एक्वा क्रेज में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल मुख्य कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। इंटेक्स क्रेज में 1जीबी रैम मैमारी दी गई है इसी के साथ 8जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में 4जी सपोर्ट है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 4,999 रुपए है।
8. यू यूनिक
माइक्रोमैक्स ब्रांड यू ने पिछले साल यूनिक मॉडल को भारत में पेश किया था। यह फोन भी अपनी बजट में एक बेहतर डिवाइस कहा जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए यू यूनिक में 8-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
9. जोलो एरा 1एक्स
कम बजट में आप ताकतवर कैमरा औबर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ जोलो एरा 1एक्स को भी देख सकते हैं। भारतीय बाजार में इस फोन कीमत 4,999 रुपए है और यह आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। फोन में 5-इंच की आईपीएस एचडी डिसप्ले है और इसमें 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। जोलो एरा 1एक्स को 1जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है और इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल कर मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
10. लावा पी7 प्लस
आप लावा पी7 प्लस को भी देख सकते हैं। यह फोन भी शानदार कैमरा स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध है। इस फोन में 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5-इंच की एचडी डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन को मीडियाटेक चिपसेट पर पेश किया गाय है और इसमें 1.3-गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम मैमोरी है और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।