
कुछ साल पहले तक समार्टफोन 3.5-इंच या 4-इंच की स्क्रीन साइज में हुआ करते थे लेकिन पिछले साल से 5.5-इंच स्क्रीन वाले फोन की संख्या बढ़ गई। वहीं वर्ष 2016 को देखा जाए तो इस साल फोन टैबलेट के बराबर आकर खड़े हो गए। अर्थात फैबलेट की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और कई नामी गिरामी कंपनियों ने बड़ी स्क्रीन के फोन लॉन्च किए। इनमें सैमसंग और शाओमी का नाम भी शामिल है। आज कई फोन ऐसे हैं जिनमें 6-इंच से भी बड़ी स्क्रीन है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि बड़ी स्क्रीन वाले ये फोन कम बजट में उपलब्ध हैं। वैसे तो 6-इंच या इससे बड़ी स्क्रीन में कई फोन हैं लेकिन आगे हमनें 5 सबसे बेहतर फोन की जानकारी दी है जिन्हें बेस्ट कहा जा सकता है और ये कम बजट में भी उपलब्ध हैं।
शाओमी मी मैक्स 2
बड़ी सक्रीन में सबसे शानदार डिवाइस में से एक शाओमी मी मिक्स 2 को कहा जा सकता है। फुल मैटल डिजाइन के साथ पेश किए गए इस फोन में 6.4—इंच की फुल एचडी स्क्रीन है। यह फोन एंडरॉयड नुगट पर कार्य करता है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए मी मैक्स 2 में डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल हाईब्रिड सिम व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही इसमें 3.0 क्विक चार्ज सपोर्ट वाली 5,300 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
15,000 रुपये के बजट में 5 एंडरॉयड फोन जिनमें है 4जीबी रैम
लेनोवो फैब 2 प्लस
बड़ी स्क्रीन के साथ कम कीमत में लॉन्च होने वाला सबसे नया फोन है लेनोवो फैब 2 प्लस। फोन में 6.4-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। एल्यूमिनियम एलॉय से बने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। लेनोवो फैब 2 प्लस को मीडियाटेक एमटी8783 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें आपको 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला 64बिट्स का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फैब 2 प्लस में 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में 4,050 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है।
इस फोन में 7-इंच का (1280×800 पिक्सल रेजन्ल्यूशन) डब्ल्यूएक्सजीए टीएफटी डिसप्ले है। फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। इसके साथ ही 1.5गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है और 1.5जीबी रैम मैमोरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी जे मैक्स की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें 200जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर और 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी जे मैक्स में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 4जी एलटीई का लाभ ले सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
5 सबसे सस्ते फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले एंडरॉयड स्मार्टफोन
यू यूरेका नोट
कम रेंज में बड़ी स्क्रीन के साथ आप माइक्रोमैक्स ब्रांड यू का भी फोन देख सकते हैं। यू यूरेका नोट में 6—इंच की फुल एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। इसके साथ ही फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन मीडियाटेक 6753 चिपसेट पर आधातर है और फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 3जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी सपोर्ट है। भारतीय बाजार में यू यूरेका की कीमत 7,999 रुपये है।
रिलायंस डिजिटल ने भी कुछ माह पहले बड़ी स्क्रीन के साथ एंडरॉयड फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने लाफ विंड 2 स्मार्टफोन को उतारा है। इस में 6-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है। फोन को मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट पर पेश किया गया है और 1गगीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर और 2-मेगापिकसल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन की कीमत 7,990 रुपये है।